CBSE ने रद्द की दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की मान्यता, 6 को डाउनग्रेड भी…

0
CBSE ने रद्द की दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की मान्यता, 6 को डाउनग्रेड भी…
CBSE ने रद्द की दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की मान्यता, 6 को डाउनग्रेड भी किया

सीबीएसई का बड़ा एक्शन.

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. इन स्कूलों के खिलाफ लगातार डमी क्लासेज की शिकायतें आ रही थीं. इस पर एक्शन लेते हुए सीबीएसई ने इनकी मान्यता रद्द कर दी है. इतना ही नहीं 6 स्कूलों को डाउनग्रेड भी कर दिया है.

सीबीएसई ने जिन 6 स्कूलों को डाउनग्रेड किया है, उन्हें अब सीनियर सेकेंडरी लेवल से हटाकर सेकेंडरी लेवल में रखा है. इन सभी स्कूलों में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं लेकिन उनकी कोई क्लास नहीं हो रही हैं. इस वजह से सीबीएसई ने ये कड़ा कदम उठाया है. सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल बेवसाइट पर इन स्कूलों की लिस्ट जारी की है.

Cbse

डमी स्कूलों के खिलाफ हम निर्णायक कदम उठा रहे हैं

स्कूलों के खिलाफ इस एक्शन को लेकर सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि डमी या बिना-उपस्थित एडमिशन की प्रथा स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के विपरीत है. इससे छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसके समाधान के लिए हम डमी स्कूलों को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठा रहे हैं.

विद्यालयों के जवाबों की बोर्ड ने विस्तार से जांच की

उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध संस्थानों को साफ संदेश है कि वो डमी या बिना-उपस्थित एडमिशन करने के प्रलोभन का विरोध करें. निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्पणियां संबंधित विद्यालयों को भेज दी गई हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में विद्यालयों के जवाबों की बोर्ड ने विस्तार से जांच की.

दिल्ली के 16 और राजस्थान के 5 स्कूलों पर एक्शन

हिमांशु गुप्ता ने कहा बताया कि जांच, निरीक्षण और वीडियोग्राफी साक्ष्यों के आधार पर 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है. छह स्कूलों को उच्चतर माध्यमिक से माध्यमिक स्तर पर डाउनग्रेड किया गया है. जिन 21 विद्यालयों की मान्यता रद्द की गई है, उनमें से 16 दिल्ली में हैं, 5 राजस्थान के कोटा और सीकर में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क