CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…


सीबीएसई के 7 नए रीजनल ऑफिस Image Credit source: Social Media
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों और अभिभावकों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सीबीएसई ने 7 शहरों में नए रीजनल ऑफिस यानी क्षेत्रिय काॅर्यालय, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) और उप क्षेत्रीय कार्यालय शुरू करने का फैसला लिया है. इसके बाद सीबीएसई के रीजनल ऑफिसों की संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी. नए रीजनल ऑफिसों की स्थापना के संबंध में सीबीएसई ने 22 अगस्त शुक्रवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.
आइए जानते हैं कि सीबीएसई के शुरू हो रहे नए 7 रीजनल सेंटर किन-किन शहरों में शुरू हो रहे हैं? साथ ही ये भी जानेंगे कि इन रीजनल सेंटर्स के शुरू हो जाने के बाद छात्र और अभिभावकाें को क्या फायदा होगा?
इन शहरों में सीबीएसई के नए रीजनल ऑफिस
सीबीएसई के नए 7 रीजनल ऑफिस देश के 7 राज्यों में शुरू किए जा रहे हैं. जिसके तहत यूपी के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, छत्तीसगढ़ के रायपुर, झारखंड के रांची, त्रिपुरा के अगरतला, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर सिक्किम के गंगटोक में रीजनल ऑफिस शुरू किए जाएंगे. इसमें त्रिपुरा के अगरतला, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर सिक्किम के गंगटोक में सीबीएसई ऑफिस सब रीजनल ऑफिस के तौर पर काम करेंगे.
सीबीएसई की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त से रायपुर, रांची, ईटानगर और गंगटोक रीजनल ऑफिस में कामकाज शुरू हो गया है. वहीं गुरुग्राम रीजनल ऑफिस में एक सितंबर से कामकाज शुरू होगा. अगरतला सब रीजनल ऑफिस में 15 सितंबर से कामकाज शुरू होगा.
गुरुग्राम रीजनल ऑफिस में ये जिले शामिल
अभी तक हरियाणा के सभी जिले पंचकूला रीजनल ऑफिस के अधीन थे, लेकिन अब सीबीएसई ने गुरुग्राम में भी रीजनल ऑफिस शुरू करने का फैसला लिया है. गुरुग्राम रीजनल ऑफिस में फरीदाबाद, भिवानी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, नूंह, सोनीपत, पलवल, रेवाड़ी, सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिले को शामिल किया गया है. यानी इन जिलों में रह रहे छात्रों के सीबीएसई से जुड़े काम अब गुरुग्राम रीजनल ऑफिस में होंगे.
लखनऊ रीजनल ऑफिस के अधीन 30 जिले
अभी तक यूपी के सभी जिले सीबीएसई के प्रयागराज और नोएडा स्थित रीजनल ऑफिस के अधीन थे, लेकिन अब लखनऊ रीजनल ऑफिस भी शुरू किया गया है. लखनऊ रीजनल ऑफिस के अधीन यूपी के 30 जिले हैं. इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, कन्नाैज, कानपुर देहात, लखनऊ, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच, बाराबंकी, बांदा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, इटावा, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, महोबा, मैनपुरी, , रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव और श्रावस्ती जिला शामिल है.
नए रीजनल ऑफिस से छात्र-अभिभावकाें को क्या फायदा
नए रीजनल ऑफिस शुरू होने से सीधा फायदा छात्रों और अभिभावकाें को होगा. असल में सीबीएसई के रीजनल ऑफिस रिजल्ट से लेकर शैक्षणिक दस्तावेजों और रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का काम करते हैं. अब रीजनल ऑफिसों का दायरा बढ़ा है तो ऐसे में छात्रों और अभिभावकाें को अपने पास के रीजनल ऑफिस में जाकर काम करवाने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें-JEE Advanced: दुनिया के सबसे कठिन एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट जारी, जेईई-यूपीएससी भी इसमें शामिल