अबू धाबी में होगी CBSE की पढ़ाई, UAE में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान | CBSE studies…

0
अबू धाबी में होगी CBSE की पढ़ाई, UAE में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान | CBSE studies…
अबू धाबी में होगी CBSE की पढ़ाई, UAE में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

पीएम मोदी ने यूएई में ये ऐलान किया है.
Image Credit source: PM Modi twitter

अबू धाबी में जल्द ही सीबीएसई बोर्ड की भी पढ़ाई होगी. इसके लिए वहां पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कार्यालय खोला जाएगा. अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ प्रवासी कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1.5 लाख से अधिक भारतीय छात्र संयुक्त अरब अमीरात के स्कूलों में पढ़ रहे हैं. आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में पिछले महीने मास्टर कोर्स शुरू किया गया. जल्दी ही दुबई में एक नया सीबीएसई कार्यालय खोला जाएगा. ये संस्थान यहां भारतीय समुदाय को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में सहायक होंगे.

भारत और यूएई के बीच सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी भाषाई संबंधों की प्रशंसा की और वैश्विक मंच पर दोनों देशों की उपलब्धियों को अनुकरणीय बताया. उन्होंने कहा कि समुदाय और संस्कृति के संदर्भ में भारत और यूएई की उपलब्धियां दुनिया के लिए अनुकरणीय मॉडल के रूप में काम करती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूएई की भाषाओं में भी निकटता है.

ये भी पढ़ें- IIT दिल्ली अबू धाबी कैंपस में शुरू होंगे यूजी प्रोग्राम, जाने कैसे मिलेगा एडमिशन

IIT छात्रों से पीएम मोदी ने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी दिल्ली अबू धाबी कैंपस के पहले बैच के छात्रों से बातचीत की. पीएम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. स्टूडेंट्स के बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह न केवल भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय सहयोग में एक नया अध्याय शुरू करता है, बल्कि दोनों देशों के युवाओं को भी एक साथ लाता है.

उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में आईआईटी दिल्ली के कैंपस खोलने के लिए दोनों देशों के बीच फरवरी 2022 में सहमति बनी थी. यह परियोजना, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी-डी) और अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग के बीच एक संयुक्त सहयोग है. इससे अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी, रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच साझेदारी आगे बढ़ेगी. पहला कोर्स मास्टर्स इन एनर्जी ट्रांजिशन एंड सस्टेनेबिलिटी इस जनवरी में शुरू हुआ. सितंबर से इस कैंपस में यूजी सहित कई अन्य कोर्स भी शुरू होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री चक्रधर बालिका सदन में डांडिया प्रशिक्षण आरंभ, इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी … – भारत संपर्क न्यूज़ …| संजय मिश्रा ने पिता की मौत के बाद छोड़ दिया था मुंबई, ऋषिकेश जाकर ढाबे पर करने… – भारत संपर्क| पाकिस्तान-बांग्लादेश को एक ही दिन में चित करने का मौका, सुपर संडे में दिखेग… – भारत संपर्क| जल संरक्षण के लिए जल-जगार अनुकरणीय पहल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क