ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क

0
ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क






मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र ग्राम मुड़पार (मौवार) पारा में सीसी रोड एवं बोर खनन, कार्य का भूमि पूजन जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्र प्रकाश सूर्या जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं जनपद जनपद सदस्य अंजलि भास्कर पटेल एवं मंडल अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पटेल, मुड़पार सरपंच दिलीप मन्नेवार ,किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री राजेश्वर पटेल जी, रलीया सरपंच शैलेन्द शांडे जी की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ ब्राह्मणों को संबोधित करते हुए सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय की सरकार , कामदार सरकार है जो लगातार काम करके छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं, भाजपा सरकार का नारा ही है सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास इस मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ने वाले सरकार है,पूरे प्रदेश में साय साय कार्य हो रहे हैं छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही सवारेगी, पक्की सड़क, पक्की नाली, पानी की व्यवस्था यह सब मूलभूत सुविधा है, जो हम सबका अधिकार है, हमारे क्षेत्र के विकास तभी संभव है जब हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, अच्छा स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो, हमारे बच्चे मद्यपान से दूर हो हमारे बच्चे पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बने अपनी अच्छाई और बुराई खुद समझ सके तभी हम स्वस्थ और स्वच्छ मस्तूरी की ओर अग्रसर हो सकते हैं, जनपद सदस्य प्रतिनिधि भास्कर पटेल ने कहा कि सूर्या भैया के द्वारा जो राशि सीसी रोड के लिए दिया गया है और मेरे जनपद निधि से पेयजल व्यवस्था के लिए बर खाना एवं पाइप लाइन के लिए राशि दी गई है आने वाला समय में हम सब मिलकर मुड़पार में सीसी रोड नाली पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम में रामकुमार मंडलोई शत्रुघ्न गोस्वामी, पवन सिदार, सुरेश पोर्ते, रामकुमार पटेल रामसिंह मन्नेवार, मुकेश, सुखराम मन्नेवार मुरारी पांडे, मानसिंह,रविशंकर श्रीवास ,दीपक पटेल एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहें ll



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क