तोरवा में भूमि पूजन के साथ आरंभ हुआ सीसी रोड निर्माण- भारत संपर्क

श्री साई भूमि आवासीय कल्याण समिति गुरु नानक चौक तोरवा में विगत कई वर्षों से सीसी रोड की मांग कॉलोनी वासियों द्वारा लगातार किया जा रहा था जो की मेंन रोड सिटी स्कूल से साई भूमि मुख्य द्वार तक का है इस कार्य के लिए साई भूमि के पूर्व अध्यक्ष श्री मि बनर्जी एवं वार्ड पार्षद रेणुका नागपुर के अथक प्रयास करने के कारण आज सीसी रोड का कार्य प्रारंभ हुआ
जिसका भूमि पूजन पूर्व अध्यक्ष निमाई बनर्जी के द्वारा किया गया जहां साई भूमि के सचिव नवल वर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष पीसी मोहंती कैलाश रजक एवं चरणजीत सिंग के साथ साई भूमि के सदस्य उपस्थित रहे इस कार्य के लिए सचिव नवल वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
error: Content is protected !!