Papon के साथ मनाएं वैलेंटाइन डे, ऐसे बुक होंगे World Travel & Tourism Festival… – भारत संपर्क

0
Papon के साथ मनाएं वैलेंटाइन डे, ऐसे बुक होंगे World Travel & Tourism Festival… – भारत संपर्क
Papon के साथ मनाएं वैलेंटाइन डे, ऐसे बुक होंगे World Travel & Tourism Festival के टिकट

World Travel And Tourism Festival

देश का नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9, रेड हैट कम्युनिकेशंस के साथ मिलकर World Travel & Tourism Festival सेलिब्रेट कर रहा है. यह फेस्टिवल भारत में ट्रेवल, कल्चर और फूड के सबसे बड़े समारोहों में से एक होगा. इसका आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 14 फरवरी से लेकर 16 फरवरी 2025 के बीच होगा.

इसमें देश के मशहूर पॉप सिंगर पापोन का लाइव कन्सर्ट भी है और लाइव कन्सर्ट 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन है. यह फेस्टिवल ट्रेवल के शौकीनों, खाने के शौकीनों और संगीत प्रेमियों के लिए देखने लायक है. आइए आपको हम बताते हैं कि इस फेस्टिवल के लिए टिकट कैसे बुक करना है.

ऐसे बुक करें World Travel & Tourism Festival का टिकट

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 14 फरवरी को इस फेस्टिवल की शुरुआत के दिन ही शाम 7 बजे पापोन का लाइव कॉन्सर्ट होगा. आइए आपको बताते हैं कि फेस्टिवल के लिए टिकट कैसे बुक करना है.

ये भी पढ़ें

फेस्टिवल का टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इवेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. (यहां क्लिक करें)

पर्सनल डिटेल भरें- इसके बाद आपको वेबसाइट पर अपनी पर्सनल डिटेल जैसे आपका नाम, जेंडर, ई मेल आई और उम्र डालनी होगी.

डेट सेलेक्ट करें- पर्सनल डिटेल भरने के बाद आपको जिस दिन फेस्टिवल में जाना हो, उसको सेलेक्ट करें जैसे 14 फरवरी, 15 फरवरी और 16 फरवरी या फिर आप तीनों एक साथ भी चुन सकते हैं.

सबमिट कर दें- ये सारी डिटेल भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें और कन्फर्मेशन के लिए इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें.

World Travel And Tourism Festival (2)

World Travel And Tourism Festival

Papon के लाइव कन्सर्ट के लिए बुकिंग

आप अपने पार्टनर, साथी के साथ वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए 14 फरवरी को होने वाले Papon के लाइव कन्सर्ट के लिए अलग से टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको BookMyShow वेबसाइट पर जाना होगा.

  • आपको BookMyShow की वेबसाइट पर जा कर शो के लिए टिकट बुक करना होगा आप यहां क्लिक करके भी टिकट बुक कर सकते हैं.
  • जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो आपके सबसे पहले आपको लोकेशन सेलेक्ट करना होगा.
  • उसके बाद आपको कन्सर्ट के पेज पर जाकर बुक नाउ पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने कैटेगरी चुनने का ऑफ्शन आएगा और फिर पेमेंट करना होगा.
  • जैसे आप पेमेंट कर देंगे आपको ई टिकट मिल जाएगा.

World Travel & Tourism Festival का टिकट यहां से बुक करें- क्लिक करें

Papon के लाइव कन्सर्ट के लिए बुकिंग- क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क