मर्डर का जश्न! चंदन मिश्रा के कातिलों की नई तस्वीर वायरल, बाइक पर बेखौफ…


चंदन मिश्रा हत्याकांड में नई तस्वीर आई सामने.
इन दिनों बिहार के पटना का चंदन मिश्रा हत्याकांड सुर्खियों में है. पारस के अस्पताल में भर्ती कुख्यात चंदन मिश्रा को 5 बदमाशों ने ICU वार्ड में घुसकर गोली मार दी. इसमें चंदन की मौत हो गई थी. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में पांचों बदमाश कैद हुए थे. मगर अब पांच में से तीन बदमाशों की एक और तस्वीर वायरल हुई है. हत्याकांड को अंजाम देकर जब बदमाश बाइक पर सवार हुए तो एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में वो कैद हो गए.
इसमें बदमाशों के चेहरे पर खौफ बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिया. बल्कि, एक बदमाश तो हाथ में पिस्टल लहराता दिखा, मानो हत्या का जश्न मना रहा हो. बाइक पर आगे बैठे बदमाश ने हेलमेट पहना था. जबकि, पीछे दो बदमाश बैठे थे. इनमें से बीच में बैठे बदमशा के हाथ में पिस्टल थी. फिलहाल, चंदन मिश्रा हत्याकांड के पांच आरोपियों में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
इस बदमाश का नाम तौसीफ रजा उर्फ बादशाह है, जो कि फुलवारी शरीफ का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ ने ही इस हत्याकांड को लीड किया था. अब उसे इस हत्या की सुपारी मिली थी या फिर खुद तौसीफ ने ही अपनी दुश्मनी के लिए चंदन को मारा, इसका पुलिस पता लगाने में जुटी है.
तौसीफ के अलावा दूसरा हत्यारोपी आकिब मालिक, तीसरा सोनू, चौथा कालू उर्फ मुस्तकीम और पांचवां भिंडी उर्फ बलवंत सिंह है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह चंदन मिश्रा की पारस अस्पताल के ICU के कमरा नंबर- 209 में गोली मारकर के हत्या की गई थी. चंदन पर 24 से अधिक मामले दर्ज थे. चंदन पूर्व में अपराधी रहा है.
सुपारी किलर है तौसीफ बादशाह
वहीं, सूत्रों का कहना है कि तौसीफ बादशाह पर भी आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि क्या तौसीफ पटना सहित प्रदेश के अन्य कुख्यात अपराधी को लिए शूटर व्यवस्था किया करता था. या फिर खुद सुपारी लेकर उसकी हत्या किया करता था.
वर्चस्व की लड़ाई के लिए मर्डर?
चंदन हत्याकांड को पटना पुलिस वर्चस्व की लड़ाई मान रही है. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि सभी शूटरों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनकी हिस्ट्री खंगाल रही है और लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है. अभी तक सिर्फ तौसीफ बादशाह को ही पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.