Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ ने छोड़ दिया फराह खान का शो? 5 साल बाद किया था… – भारत संपर्क

0
Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ ने छोड़ दिया फराह खान का शो? 5 साल बाद किया था… – भारत संपर्क
Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ ने छोड़ दिया फराह खान का शो? 5 साल बाद किया था कमबैक

Dipika Kakkar Tejasswi Prakash Abhijeet Sawant 1280 720Image Credit source: सोशल मीडिया

दीपिका कक्कड़ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. कलर्स टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में ‘सिमर’ बनकर उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. 5 साल अपनी पर्सनल लाइफ को देने के बाद दीपिका ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से अपनी नई इनिंग शुरू की थी. इस शो में अब तक अपनी कुकिंग स्किल्स से दीपिका ने सभी शेफ और फराह खान को इम्प्रेस भी किया था. लेकिन अब सुनने में आया है कि दीपिका ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ दिया है.

टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से दीपिका शूटिंग में नहीं शामिल हो रही हैं. इस बीच मास्टरशेफ की टीम ने कई स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की, जिसमें दीपिका नहीं नजर आईं. कहा जा रहा है कि दीपिका की तबीयत खराब होने के कारण वो इस रियलिटी शो की शूटिंग पर नहीं आ रही हैं और उन्होंने ये शो छोड़ने का फैसला लिया है. लेकिन प्रोडक्शन को उम्मीद है कि दीपिका ठीक होने के बाद इस शो को ज्वाइन करेंगी.

ये भी पढ़ें

खुद का बिजनेस भी करती हैं दीपिका

दीपिका सिर्फ एक सफल एक्टर ही नहीं, बल्कि एक यूट्यूबर और बिजनेसवुमन भी हैं. कोरोना के समय दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया था. अब वो यूट्यूब के टॉप कंटेंट क्रिएटर में से एक बन गए हैं. दीपिका और शोएब से प्रेरित होकर शोएब की बहन सबा ने भी यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. यूट्यूब के अलावा इब्राहिम फैमिली ने हाल ही में एक नया बिजनेस शुरू किया है.

शुरू किया नया क्लोथिंग ब्रांड

दीपिका और शोएब ने कुछ महीने पहल एक नया क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया है. इस ब्रांड में ट्रेडिशनल और एथनिक कपड़े मिलते हैं. फिलहाल ये ब्रांड सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. अब अपना बिजनेस और यूट्यूब मैनेज करते हुए शोएब और दीपिका एक्टिंग के प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं.

‘झलक दिखला जा’ में नजर आए थे शोएब

दीपिका के ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से पहले शोएब इब्राहिम सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आए थे. इस शो में ग्रैंड फिनाले में पहुंचने के बावजूद शोएब ये शो जीत नहीं पाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…| Ryan Rickelton Century: रायन रिकल्टन ने जड़ा बेहद खास शतक, चैंपियंस ट्रॉफी … – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 61वें जन्मदिवस पर अपनी माता से लिया…- भारत संपर्क