चांदी में भी हॉलमार्क अनिवार्य करे केंद्र सरकार- कमल सोनी- भारत संपर्क

0
चांदी में भी हॉलमार्क अनिवार्य करे केंद्र सरकार- कमल सोनी- भारत संपर्क

हाइलाइट्स:

• चांदी पर हॉलमार्क अनिवार्य करने और आयात शुल्क घटाने की मांग।
• डेबिट-क्रेडिट कार्ड शुल्क समाप्त करने और जीएसटी 5% से घटाकर 3% करने की सिफारिश।

रायपुर। केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है, और इस मौके पर व्यापारिक संगठनों ने सरकार को अपने सुझाव भेजने शुरू कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी और महासचिव प्रकाश गोलछा ने सराफा व्यापारियों के हित में कुछ अहम सिफारिशें पेश की हैं।

उन्होंने कहा, “हमने ‘एक राष्ट्र, एक दर’ नीति को लागू करने का सुझाव दिया है। साथ ही, जिस तरह सोने पर हॉलमार्क अनिवार्य किया गया है, उसी प्रकार चांदी पर भी हॉलमार्क अनिवार्य किया जाना चाहिए।”

आयात शुल्क घटाने पर जोर

सोनी ने बताया कि वर्तमान में सोने और चांदी पर 6 प्रतिशत आयात शुल्क है, जिसे घटाकर 4 प्रतिशत किया जाना चाहिए। इससे सराफा उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा और उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार कम होगा।

डिजिटल लेनदेन पर राहत की मांग
डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को पूरी तरह समाप्त करने की मांग की गई है। उनका कहना है कि यह व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए राहतकारी होगा।

जीएसटी में कटौती का सुझाव

सोनी ने कहा कि आभूषण निर्माण पर लगने वाले 5% जीएसटी को घटाकर 3% किया जाना चाहिए। इससे छोटे और मध्यम व्यापारियों को सीधा फायदा पहुंचेगा।

सरकार से अपील

एसोसिएशन ने सरकार से इन सिफारिशों पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से व्यापारिक क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएंगे और उपभोक्ताओं के साथ व्यापारियों को भी फायदा होगा।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क| Bihar Voter List: बिहार में 2005 के बाद फिर बदलने जा रहा ट्रेंड! चुनाव में…| इंग्लैंड में ‘पप्पी’ से हार गए इंडियावाले, 200 की स्ट्राइक रेट से जमाया शतक… – भारत संपर्क