इतने करोड़ के पैकेज पर विप्रो के सीईओ की हुई ज्वाइनिंग,…- भारत संपर्क

0
इतने करोड़ के पैकेज पर विप्रो के सीईओ की हुई ज्वाइनिंग,…- भारत संपर्क

अप्रैल का महीना चल रहा है. आमतौर पर यह महीना अप्रेजल का होता है, लेकिन मंदी के चलते कुछ कंपनियों में बड़ी संख्या में छंटनी भी हो रही है. इसी बीच विप्रो ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नया सीईओ नियुक्त किया है. हालांकि इसका ऐलान पहले ही हो गया था. विप्रो के नए सीईओ श्रीनिवास पल्लिया को 60 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 50 करोड़ रुपए) तक का सालाना पैकेज मिलेगा, जिसमें वेतन से लेकर कंपनी के तरफ से दिए जाने वाले दूसरे लाभ भी शामिल होंगे.

बोर्ड ने लिए ये अहम फैसले

बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी. विप्रो ने अप्रैल में थिएरी डेलापोर्टे के अचानक इस्तीफे के बाद पल्लिया को अपना नया सीईओ और एमडी नियुक्त करने की घोषणा की थी. पिछले साल विप्रो में डेलापोर्टे का 80 करोड़ रुपए से अधिक का वार्षिक वेतन सुर्खियों में रहा था. विप्रो ने शेयर बाजार को बताया कि पल्लिया का पारिश्रमिक 35 लाख डॉलर से 60 लाख डॉलर प्रति वर्ष (मूल वेतन और वैरिएबल पे आधारित भुगतान के निचले और ऊपरी स्तर के अनुसार) के बीच होगा. कंपनी ने कहा कि वास्तविक भुगतान आय और लाभ के नॉर्म्स पर संगठन स्तर की उपलब्धि और निदेशक मंडल के अन्य नॉर्म्स पर आधारित होगा.

विप्रो ने पल्लिया को अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयर (एडीएस) प्रतिबंधित शेयर इकाई (एडीएस आरएसयू) और एडीएस प्रदर्शन शेयर इकाई (एडीएस पीएसयू) के रूप में दीर्घकालिक प्रोत्साहन भी दिए हैं, जिनकी राशि 40 लाख अमेरिकी डॉलर है. कंपनी के बोर्ड ने पूर्व सीईओ और एमडी थिएरी डेलापोर्टे को नकद देने को भी मंजूरी दी है.

कंपनी ने की थी बड़ी छंटनी

विप्रो ने शुक्रवार को अपनी चौथी तिमाही के परिणाम घोषित किए. मार्च 2024 तक उसके कर्मचारियों की संख्या घटकर 2,34,054 रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी महीने के अंत में 2,58,570 थी. इस तरह मार्च 2024 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 24,516 की कमी आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क