सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा,…- भारत संपर्क

0

सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास में 90 दिवस के मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करने के दिए निर्देश

कोरबा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने जिला पंचायत के सभागार में महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। वही बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि महात्मा गांधी नरेगा योजनांर्तगत अमृत सरोवर के निर्माण कार्य मार्च माह के अंत तक पूर्ण कर लिए जाएं। जनपद पंचायतों में लंबित पुराने कार्य 30 मार्च तक पूर्ण किए जाए।आधार बेस्ड भुगतान हेतु समस्त सभी तकनीकी सहायकों को एक सप्ताह के भीतर एनपीसीआई पूर्ण करने के निर्देष दिए गए। वही 100 दिवस रोजगार प्रदाय के संबंध में तकनीकी सहायकों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए 100 दिवस हेतु 61 से 89 दिवस के बीच परिवारों को प्राथमिकता के साथ 100 दिवस पूर्ण कराने के निर्देष दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत आवासों में मनरेगा से 90 दिवस मजदूरी भुगतान पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ ने 90 दिवस मजदूरी भुगतान पूर्ण की प्रगति कम होने पर जनपद पंचायत कोरबा, पोड़ी उपरोड़ा , करतला के तकनीकी सहायकों पर नाराजगी जताई एवं समस्त खराब परफॉर्मेंस तकनीकी सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किए गए। इसके साथ ही समस्त जनपद पंचायत को स्वीकृत आवासों में 90 दिवस 30 मार्च 2025 तक दिये जाने का निर्देष दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के पूर्व एवं 2022-23 तक के समस्त कार्यों को मार्च 2025 तक पूर्ण कराकर सीसी जारी करने का निर्देष कार्यक्रम अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर एव तकनीकी सहायकों को दिए गए। वही मनरेगा के कार्यों की हुई सोशल ऑडिट के तहत जनसुनवाई कराने और उचित वसूली कराने के निर्देश दिए। सीईओ श्री नाग ने प्रोजेक्ट उन्नति के तहत अनिवार्यतः 30 मार्च तक मेसन ट्रेनिंग कराने का निर्देष समस्त कार्यक्रम अधिकारी को दिए।
एनआरएम एवं कृषि संबंधी व्यय पर प्रतिषत की समीक्षा की गई जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से ही जनपद पंचायत कटघोरा में एनआरएम कार्यो में व्यय का प्रतिषत 65 एवं जनपद पंचायत करतला, कोरबा, पाली, पोड़ी उपरोड़ा को कृषि संबंधी व्यय का प्रतिषत मनरेगा के प्रावधान अनुसार 60 प्रतिषत बनाये रखने का निर्देष दिया गया। सीईओ ने सभी तकनीकी सहायक को प्रतिमाह 5-5 सफलता की कहानी एवं गुणवत्तापूर्ण फोटोग्राफ्स जिला कार्यालय को अनिवार्यता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा के सभी कार्यक्रम अधिकारी,तकनीकी सहायक सहित मनरेगा स्टाफ उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Video: चैन से नहीं सो पाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, सेमीफाइनल मैच में सबके सामने… – भारत संपर्क| *कलेक्टर ने काम नहीं करने वाले आवास मित्रों को हटाने दिए निर्देश, तकनीकी…- भारत संपर्क| जिले के ग्राम पंचायत तथा शहर में चलित वाहन द्वारा नेशनल लोक अदालत का किया गया प्रचार-प्रसार – भारत संपर्क न्यूज़ …| सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा,…- भारत संपर्क| हत्यारे ने अब तलवार के साथ छोड़ी चिट्ठी, गांव में दहशत,…- भारत संपर्क