चहल और बस ड्राइवर बराबर… पंजाब किंग्स के खिलाड़ी का बयान हुआ वायरल – भारत संपर्क

चहल पर शशांक सिंह का बयान हुआ वायरल. (फोटो- pti)
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर पंजाब ने न केवल पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल किया, बल्कि क्वालिफायर 1 में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. यानी उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे. वह 11 साल के बाद प्लेऑफ खेलने वाली है. अपने आखिरी लीग मैच के बाद टीम के बल्लेबाज शशांक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि कैसे पंजाब किंग्स में एक अनोखा और समानता पर आधारित टीम कल्चर बनाया गया है.
शशांक सिंह का बयान हुआ वायरल
शशांक सिंह ने खुलासा किया कि टीम में हर किसी को बराबर का सम्मान दिया जाता है, चाहे वह टीम का सबसे अनुभवी खिलाड़ी हो या सपोर्ट स्टाफ का कोई सदस्य. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कोच रिकी पॉन्टिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले ही दिन यह साफ कर दिया था कि टीम के सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और टीम के बस ड्राइवर को एक जैसा सम्मान मिलेगा. शशांक के मुताबिक, यह समानता का भाव ही टीम की सफलता का एक बड़ा कारण है.
शशांक ने कहा, ‘पहले दिन से ही रिकी और श्रेयस दोनों ने हमें बता दिया था, वे युजवेंद्र चहल, जो शायद टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं, और हमारे बस ड्राइवर, दोनों को एक जैसा सम्मान देंगे. और यही बात वे निभाते भी हैं. इससे बहुत कुछ समझ आता है कि टीम का माहौल कैसा है.’ वहीं, शशांक सिंह ने रिकी पॉन्टिंग की तारीफ करते हुए कहा, ‘अब तक के सर्वश्रेष्ठ कोच जिनके तहत मैंने खेला है. पॉन्टिंग ने टीम संस्कृति बदल दी है. उन्होंने हमारी मानसिकता बदल दी है. इसका पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है.’
पंजाब किंग्स की नजर पहले खिताब पर
बता दें, पंजाब किंग्स पहले सीजन से आईपीएल का हिस्सा है. लेकिन उनसे एक बार भी खिताब नहीं जीता है. लेकिन इस बार पंजाब किंग्स काफी अच्छी लय में नजर आ रही है. इस सीजन में पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में 9 जीत के साथ 19 अंक हासिल किए हैं और टॉप-2 में जगह बनाई है. क्वालिफायर 1 में उसका सामना आरसीबी या गुजरात टाइटंस की टीम से होगा.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में लेना है एडमिशन तो Tv9 के साथ दूर करें हर कंफ्यूजन, रजिस्टर करें