छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पहुंचे गौ सेवा धाम — भारत संपर्क

0
छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पहुंचे गौ सेवा धाम — भारत संपर्क

छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्वेश्वर सिंह पटेल जी आज बिलासपुर आगमन हुआ आज बिलासपुर गौ सेवा धाम छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष आए उन्होंने गौ माता को गुण एवं फल साथ में 56 भोग गौ माता को लगा करके आशीर्वाद प्राप्त किया और गौमाता की आरती की साथ उन्होंने अपने उद्बोधन पर गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है गौमाता सभी मनोरथ पूर्ण करने वाली हैं एवं गोबर और गोमूत्र के विशेषताएं उन्होंने बताया । उन्होंने गौसेवकों और गौसेवा धाम की भरी पूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा हर ब्लॉक पर 10 गौशाला खोली जाएगी एवं उन गौशालाओं को ₹10 प्रति गाय के हिसाब से चारे की व्यवस्था के लिए दी जाएगी।

साथ ही उन्होंने बिलासपुर गौ सेवा धाम को एक लाख रूपए देने की घोषणा की एवं बिलासपुर गौ सेवा धाम को जमीन प्रदान की जाएगी जिससे वे बृहद रूप से सेवा का कार्य कर सकेंगे एवं लापरवाह डॉक्टरों को उन्होंने फटकार लगाई और कहा कि अपना कार्य पूरी ईमानदारी निष्ठा से करें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने गौसेवकों का सम्मान किया और विश्वास दिलाया कि बहुत जल्दी छत्तीसगढ़ सरकार गौ धाम बनाएगी
सभी को सेवा का अवसर दिया जाएगा।
संचालक डॉक्टर तंवर जी कहा कि गौ माता की सेवा के लिए जो गौ सेवा कार्य कर रहे हैं उनकी हर संभव मदद की जाएगी एवं उन्हें डॉक्टर भी उपलब्ध करवाया जाएगा ।।
पंडित श्री रजनीकांत महाराज जी ने गौ सेवा के संबंध पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर संतोष शर्मा एवं गौ सेवक विपुल शर्मा महेश अग्रवाल विकास अग्रवाल,शत्रुघन कृष्ण आशीष यादव आदर्श शर्मा प्रदीप शर्मा विष्णु दुबे बाबा शर्मा शुभम शुक्ला सौमित्र शुक्ला विकास यादव सुभम साहू कृष्णा चाचा दिव्यांश रजक हिमांशु गुप्ता आदर्श शर्मा प्रियांशु यादव, आकाश कच्छवाहा,मनजीत ठाकुर ,नरेंद्र यादव विकास शर्मा, राहुल आदि गौसेवकों की उपस्थिति रही ।।


Post Views: 12


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!| *कलेक्टर ने पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में किया परिर्वतन, 30 अगस्त के स्थान…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर कवि गोष्ठी का आयोजन, संस्कृति एवं…- भारत संपर्क