30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ, जलेंगे मनोकामना ज्योति…- भारत संपर्क

0

30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ, जलेंगे मनोकामना ज्योति कलश, मंदिरों में की जा रही खास साज सज्जा

कोरबा । 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में इस दिन से ही ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे। जिले के अन्य मंदिरों में भी ज्योति कलश जगमगाएंगे। मंदिर प्रबंधनों द्वारा परिसर को भव्य रूप से सजाया जाएगा, इसके लिए मंदिर एवं परिसर को रंग रोगन कराया जा रहा है और तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल रामनवमी तक चलेगी। इन 8 दिनों में माता के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी और श्रद्धालु मनोवांछित फल को प्राप्त करेंगे। 8 दिनों तक मंदिर प्रबंधन द्वारा विभिन्न आध्यात्मिक क्रिया कलापों को संपन्न कराया जाएगा। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर दुरपा के अलावा अन्य स्थानों से भी राशि जमा कर रसीद प्राप्त किया जा सकता है। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक एवं राजपुरोहित पं. नमन पाण्डेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के लिए ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने वाले श्रद्धालुओं के रसीद काटी जा रही है। सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित हेतु तेल्य ज्योति कलश 701/- रू. एवं घृत ज्योति कलश 2100/- रू. जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। सर्वकामना ज्योति कलश के अलावा सतचंडी यज्ञ, यज्ञोपवित संस्कार एवं जसगीत गायन, कीर्तन-भजन का आयोजन रखा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चमगादड़ का मास्क और काला सूट… Val Kilmer से Robert Pattinson तक, वो एक्टर्स जो… – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटरशेड यात्रा, पानी…- भारत संपर्क| 2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क