30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ, जलेंगे मनोकामना ज्योति…- भारत संपर्क
30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ, जलेंगे मनोकामना ज्योति कलश, मंदिरों में की जा रही खास साज सज्जा
कोरबा । 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में इस दिन से ही ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे। जिले के अन्य मंदिरों में भी ज्योति कलश जगमगाएंगे। मंदिर प्रबंधनों द्वारा परिसर को भव्य रूप से सजाया जाएगा, इसके लिए मंदिर एवं परिसर को रंग रोगन कराया जा रहा है और तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल रामनवमी तक चलेगी। इन 8 दिनों में माता के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी और श्रद्धालु मनोवांछित फल को प्राप्त करेंगे। 8 दिनों तक मंदिर प्रबंधन द्वारा विभिन्न आध्यात्मिक क्रिया कलापों को संपन्न कराया जाएगा। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर दुरपा के अलावा अन्य स्थानों से भी राशि जमा कर रसीद प्राप्त किया जा सकता है। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक एवं राजपुरोहित पं. नमन पाण्डेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के लिए ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने वाले श्रद्धालुओं के रसीद काटी जा रही है। सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित हेतु तेल्य ज्योति कलश 701/- रू. एवं घृत ज्योति कलश 2100/- रू. जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। सर्वकामना ज्योति कलश के अलावा सतचंडी यज्ञ, यज्ञोपवित संस्कार एवं जसगीत गायन, कीर्तन-भजन का आयोजन रखा गया है।