कुसमुंडा के विकास नगर में मची है चैत्र नवरात्रि की धूम- भारत संपर्क

कुसमुंडा के विकास नगर में मची है चैत्र नवरात्रि की धूम
कोरबा। कुसमुंडा के विकास नगर में चैत्र नवरात्र 7 वर्षों से धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां पर मां भवानी की प्रतिमा स्थापित की गई है। मां दुर्गा के साथ-साथ मां लक्ष्मी,मां सरस्वती,भगवान कार्तिकेय, भगवान गणेश भी विराजित होते हैं। पंडित भरत तिवारी महाराज जी द्वारा यहां पर प्रतिदिन सुबह और शाम मां दुर्गा की पूजा आरती की जा रही है।भव्य एवंं आकर्षक पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मां दुर्गा का दर्शन करने के बाद लोग मेला का भी लुप्त उठा रहे हैं।कुसमुंडा क्षेत्र के नए कार्मिक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने पंडाल पहुंचकर माथा टेका मां दुर्गा से नगर वसियो के स्वास्थ्य सुखी एवं समृद्ध जीवन की प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके साथ जेसीबी मेंबर आरसी मिश्रा भी उपस्थित रहे,नौ दिवसीय प्रख्यात मेले का उद्घाटन भी क्रमिक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने उद्घाटन किया। मंदिर के सदस्य व जेसीबी मेंबर आरसी मिश्रा व सामाजिक लोगों की मौजूदगी में फीता काटकर नारियल फोड़ कर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने झूले का भी लुफ्त उठाया।