चकरभाठा पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क


बिलासपुर। थाना चकरभाठा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान वीरेंद्र विश्वकर्मा (22 वर्ष), पिता पीतांबर विश्वकर्मा, निवासी हिर्री माइंस, थाना चकरभाठा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 10 अगस्त 2025 को प्रार्थिया दुर्गा कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अगस्त को वह अपने बच्चों के साथ भाई को राखी बांधने ग्राम परसदा गई थी। वापस लौटने पर उसने पाया कि घर की खिड़की और अलमारी का ताला टूटा हुआ है तथा अलमारी से 01 नग सोने का लॉकेट, 02 नग सोने के कान के टॉप्स, 10 नग सोने के मोती और नगदी 5000 रुपये, कुल 50,000 रुपये के कीमती सामान चोरी हो गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में टीम बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक व्यक्ति घर में घुसते दिखा, जिसकी पहचान आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया और चोरी का सामान बरामद करा दिया।
बरामद मशरुका में 01 सोने का लॉकेट, 02 सोने के टॉप्स, 10 सोने के मोती, कुल कीमत लगभग 45,000 रुपये शामिल हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक भारत सोनी, आरक्षक सतपुरन जांगड़े और योगेंद्र खूंटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post Views: 8