चकरभाठा पुलिस ने लूटपाट के दो मामलों में 4 आरोपियों को चंद…- भारत संपर्क

0
चकरभाठा पुलिस ने लूटपाट के दो मामलों में 4 आरोपियों को चंद…- भारत संपर्क

बिलासपुर। चकरभाठा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटपाट के दो अलग-अलग मामलों में शामिल चार आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग की इनोवा कार, एक बजाज पल्सर बाइक और 3,000 रुपये नकद जब्त किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शैलेंद्र ध्रुव (25) निवासी वार्ड नंबर 10 जोगीपुर रहंगी, अनुराग गोस्वामी (19) निवासी जोगीपुर रहंगी, विक्रम यादव (27) निवासी इमलीडीह, रायपुर और दीपक दास मानिकपुरी (22) निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, बलौदाबाजार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, 9 और 10 अगस्त 2025 की दरमियानी रात आरोपियों ने चकरभाठा बिजली ऑफिस के पास प्रार्थी बलराम मंडावी से उनकी बजाज पल्सर बाइक लूट ली थी। इसके बाद उसी बाइक का इस्तेमाल करते हुए दो आरोपियों ने वाणीराव पेट्रोल पंप, रहंगी के पास प्रार्थी शिवकुमार सूर्यवंशी से 9,000 रुपये की लूटपाट की।

घटनाओं की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने चंद घंटों में ही चारों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने दोनों लूट की वारदातें कबूल कीं।

आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(6) (लूट) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उपनिरीक्षक राधेलाल ध्रुवे, मोहन सोनी, आरक्षक सतपुरन जांगड़े, योगेंद्र खूंटे, सुधीर कश्यप, मनीष साहू और विनोद शास्त्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 Counseling: नीट यूजी की काउंसलिंंग शुरू नहीं होने से छात्र नाराज,…| सीपत पुलिस का वारंटियों पर शिकंजा, 12 आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क| जन्माष्टमी पर बनाएं मथुरा जैसे स्वादिष्ट, मुलायम केसर पेड़ा, ट्रेडिशनल रेसिपी| अलास्का में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात से पहले जेलेंस्की ने किया पीएम मोदी को फोन, क्या… – भारत संपर्क| Vivo V60 5G: महंगा होगा या सस्ता? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत ने खोल दिया राज – भारत संपर्क