चकरभाठा पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 2 किलो से अधिक मादक…- भारत संपर्क




बिलासपुर। थाना चकरभाठा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिल्हा निवासी शंकर प्रसाद शर्मा (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 किलो 35 ग्राम गांजा, कीमत लगभग 24 हजार रुपये बरामद किया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल (सीजी 10 एनए 3702) और एक ओप्पो मोबाइल फोन समेत कुल 72,200 रुपये का माल जब्त किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी उत्तम साहू ने टीम बनाकर कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर बोदरी की ओर जा रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके बैग की तलाशी में गांजा भरे पैकेट मिले। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक उत्तम साहू, एएसआई जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post Views: 1