चकरभाठा पुलिस का अवैध शराब कारोबार पर बड़ा प्रहार, दो…- भारत संपर्क

0
चकरभाठा पुलिस का अवैध शराब कारोबार पर बड़ा प्रहार, दो…- भारत संपर्क

बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वर्मा मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 09 भाठापारा चकरभाठा से 132 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 27,000 रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:

  1. सुनील वर्मा, पिता राजेश वर्मा, उम्र 29 वर्ष
  2. प्रताप वर्मा, पिता बलभद्र वर्मा, उम्र 30 वर्ष
    दोनों आरोपी वर्मा मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 09 भाठापारा चकरभाठा के निवासी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुज कुमार (ACCU) एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू ने अपनी टीम के साथ 22 अप्रैल 2025 को कार्रवाई की।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के घरों में दबिश दी। सुनील वर्मा के घर से 72 लीटर और प्रताप वर्मा के घर से 60 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। इसके अलावा दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने लगभग 1000 किलो महुआ लहान तथा रेडीमेड सूखा महुआ (गुड़ के साथ मिला हुआ) भी बरामद किया, जिसे मौके पर नष्ट किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक उत्तम साहू के साथ प्रधान आरक्षक अमर चन्द्रा, आरक्षक सतपुरन जांगड़े, गोवर्धन शर्मा, भागवत चन्द्राकर, रामकुमार बघेल, योगेन्द्र खुंटे, प्रवीण पंकज, राकेश साहू तथा महिला आरक्षक सुभद्रा चन्द्रा की अहम भूमिका रही।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क| Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…| राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| जनचौपाल लगाकर ग्रामों में पीएम आवास के हितग्राहियों से किया…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क