ट्रांसपोर्ट नगर में शराब पीकर हंगामा, चकरभाठा पुलिस ने छह…- भारत संपर्क



बिलासपुर। ट्रांसपोर्ट नगर परसदा में अंग्रेजी शराब दुकान के सामने बुधवार की शाम कुछ असामाजिक तत्व शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने लगे। सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शनि सूर्यवंशी पिता मनबोध सूर्यवंशी (24), सूरज सूर्यवंशी पिता देवी सूर्यवंशी (26), अनिल चंदेल पिता गणेश चंदेल (33), सुजीत बंजारे पिता नारायण बंजारे (25), अमित भावे पिता राम अवतार भावे (32) तथा कृष्ण श्रीवास पिता लक्ष्मी श्रीवास (21) सभी निवासी परसदा एवं आसपास के रहने वाले शामिल हैं।
सभी आरोपियों पर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही उनके पास से बरामद तीन मोटरसाइकिलों पर धारा 185 एमवी एक्ट के अंतर्गत पृथक से कार्रवाई की गई है।
पुलिस की इस तत्परता और कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।