बुमराह को किया चैलेंज, U-19 वर्ल्ड कप में मचाया तहलका, अब खिलाड़ी ने डेब्यू… – भारत संपर्क

0
बुमराह को किया चैलेंज, U-19 वर्ल्ड कप में मचाया तहलका, अब खिलाड़ी ने डेब्यू… – भारत संपर्क

क्वेना मफाका ने साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया. (Photo: Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की ओर से आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया. हम बात कर रहे हैं युवा गेंदबाज क्वेना मफाका की, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से तलहका मचा दिया था. मफाका ने अपनी पेस और बाउंस से अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. इसके बाद उन्होंने खुद को जसप्रीत बुमराह से भी बेहतर गेंदबाज बताया था. अब उन्होंने डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया है. मफाका ने अपने पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में महज 25 रन दिए. उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया.
मफाका ने बनाया रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने वाले मफाका की उम्र महज 18 साल 138 दिन है. इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. इसके पहले ये रिकॉर्ड विक्टर म्पित्सांग के पास था, जिन्होंने 1999 में 18 साल 314 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं दुनिया में सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के पास है. उन्होंने 1996 में महज 14 साल 233 दिन की उम्र में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था.
आईपीएल में भी बनाया था रिकॉर्ड
क्वेना मफाका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कहर बरपा दिया था. उन्होंने 6 मैच में ही 21 विकेट चटकाकर सनसनी फैला थी. वहीं 140 की रफ्तार और डेथ ओवर में उनकी गेंदबाजी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद मुंबई इंडियंस तुरंत टीम में उन्हें शामिल किया. टीम में एंट्री करते ही मफाका के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ था और वो आईपीएल में सबसे कम उम्र में एंट्री लेने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने 17 साल 354 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. हालांकि, आईपीएल डेब्यू उनके लिए अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने दो मुकाबले खेले थे और दोनों में जमकर मार पड़ी थी. मफाका ने इन दोनों मैच में कुल 6 ओवर फेंके, जिसमें 89 रन लुटा दिए और केवल 1 विकेट हासिल कर सके थे.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AFG Vs NZ: 147 साल के टेस्ट इतिहास में 8वीं बार हुआ ऐसा, अफगानिस्तान-न्यूजी… – भारत संपर्क| दिल्ली-UP में कब थमेगी बारिश? उत्तराखंड में रेड अलर्ट, MP में बाढ़ से हालात … – भारत संपर्क| मानुषी छिल्लर के ये लुक्स फेस्टिव सीजन के लिए हैं परफेक्ट, इस तरह करें कैरी| नन्ही कलाकार अन्विता विश्वकर्मा ने कत्थक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Sharvari Wagh कैसे बनीं इस साल बॉलीवुड की ‘लेडी बॉस’, YRF स्पाई यूनिवर्स की इस… – भारत संपर्क