Champions Trophy 2025: पहले ही मैच में हो सकता है पाकिस्तान का THE END, कही… – भारत संपर्क
![Champions Trophy 2025: पहले ही मैच में हो सकता है पाकिस्तान का THE END, कही… – भारत संपर्क Champions Trophy 2025: पहले ही मैच में हो सकता है पाकिस्तान का THE END, कही… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/pak-14-1024x576.jpg?v=1739922845)
पहले मैच में ही हो सकता है पाकिस्तान का THE END. (फोटो- pti)
पाकिस्तान की मेजबानी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा. ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा. दोनों ही टीमों की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर रहने वाली है. लेकिन पाकिस्तान के लिए अपनी घरेलू परिस्थिति में न्यूजीलैंड को हराया आना नहीं होगा. वहीं, पाकिस्तान को अगर इस मुकाबले में हार मिलती है तो उसका खेल शुरू होते ही खत्म भी हो सकता है.
पहले मैच में ही हो सकता है पाकिस्तान का THE END
पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत करना काफी मुश्किल रहने वाला है. दरअसल, पाकिस्तान में हाल ही में ट्राई सीरीज खेली गई थी. जिसमें न्यूजीलैंड ने भी हिस्सा लिया था. चौंकाने वाली बात ये है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज में 2 बार आमना-सामना हुआ था और दोनों ही बार कीवी टीम ने बाजी मारी थी. इतना ही नहीं, ट्रॉई सीरीज का आखिरी मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में ही हुआ था. ऐसे में कीवी खिलाड़ी यहां की परिस्थिति को अच्छे से समझते हैं, जो पाकिस्तान को भारी पड़ सकता है.
अगर, पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में हारती है तो उस पर पहले ही दिन से टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लग जाएगा. दरअसल, इस टूर्नामेंट में सिर्फ 8 टीमें ही हैं और एक ग्रुप में 4 टीमें ही हैं. ऐसे में पाकिस्तान पहला मुकाबला हार जाता है तो उसके लिए बचे हुए दोनों मैच करो या मरो जैसे होंगे. दरअसल, किसी भी टीम को सीधा सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम 3 में से 2 मैच जीतने होंगे. वहीं, पाकिस्तान को अपने अगले 2 मैच भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं. पाकिस्तान को ना सिर्फ ये मैच जीतने होंगे, बल्कि रन रेट का भी ध्यान रखना होगा, जो उसके लिए काफी मुश्किल हो जाएगा.
पाकिस्तान के लिए डराने वाला आंकड़े
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ये चौथी टक्कर होगी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2000, 2006 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में मैच खेले गए हैं. लेकिन पाकिस्तान को हर बार हार का सामना करना पड़ा है. इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड का पलड़ा इस मुकाबले में भी भारी रहने वाला है, जो पाकिस्तान के लिए बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं. अगर, न्यूजीलैंड अपना दबदबा बरकरार रखता है तो पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ना काफी मुश्किल हो जाएगा.