Champions Trophy 2025: पाकिस्तान एक ही दिन, एक ही समय में कराची और दुबई में… – भारत संपर्क

0
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान एक ही दिन, एक ही समय में कराची और दुबई में… – भारत संपर्क

एक ही दिन में दो मैच खेलेगी पाकिस्तान (फोटो साभार-पीटीआई)
8 साल के लंबे इंतजार के बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा. इससे पहले कुछ वॉर्म आप मैच भी खेले जाएंगे. पाकिस्तान की टीम इस दौरान एक ही दिन दो-दो वॉर्म अप मैच खेलने वाली है. एक मैच कराची में जबकि दूसरा मैच दुबई में खेलेगी. लेकिन पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम नहीं बल्कि पाकिस्तान की ए टीम इन दोनों वॉर्म अप मैचों के लिए मैदान पर होगी. आइए जानते हैं कि ये दोनों मैच कब और किन टीमों के खिलाफ होंगे.
17 फरवरी को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी पाकिस्तान शाहीन्स
चैंपियंस ट्रॉफी में अभ्यास मैचों में पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान-ए टीम) खेलती हुई नजर आ रही है. पाकिस्तान शाहीन्स चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले तीन मैच खेलेगी. वो पहला मैच 14 फरवरी से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है. इसके बाद पाकिस्तान शाहीन्स का दूसरा मैच 17 फरवरी को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से होगा.
17 फरवरी को ही बांग्लादेश से भी होगा सामना
17 फरवरी को एक तरफ पाकिस्तान शाहीन्स साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी वहीं इसी दिन उसका सामना बांग्लादेश से भी होगा. शाहीन्स और बांग्लादेश के बीच मैच दुबई में ICC ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी पर खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान की ए टीम की कप्तानी मोहम्मद हारिस करते हुए नजर आएंगे. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमान मोहम्मद हुरैरा के हाथों में होगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान शाहीन्स का स्क्वाड
मोहम्मद हुरैरा (कप्तान), अमद बट, फैसल अकरम, हसन नवाज, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, मुहम्मद गाजी गोरी, नियाज खान, कासिम अकरम और साद खान.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान शाहीन्स का स्क्वाड
मोहम्मद हारिस (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल समद, अली रजा, अज़ान अवैस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुबासिर खान, मूसा खान, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सुफियान मोकिम और उसामा मीर.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, कामरान गुलाम, अबरार अहमद और हारिस रऊफ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डार्क चॉकलेट के हैं सेहत को ढेरों फायदे, रूटीन में ऐसे करें शामिल| 16 साल की खिलाड़ी ने RCB से छीनी जीत, आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को दिलाई … – भारत संपर्क| पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क| अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क| 360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क