Champions Trophy: गावस्कर-पठान ने इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह, ये खिलाड़ी बा… – भारत संपर्क

0
Champions Trophy: गावस्कर-पठान ने इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह, ये खिलाड़ी बा… – भारत संपर्क

गावस्कर ने किस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी टीम से रखा बाहर? (PC-PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान सहित कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी. दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने इस ICC टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. हालांकि लगता है कि BCCI इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. अब तक टीम इंडिया का ऐलान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए नहीं किया गया है. लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सुनील गावस्कर और इरफान पठान जैसे दिग्गजों ने 15 सदस्यीय टीम चुनी है. दोनों की टीम में कई बड़े खिलाड़ी नहीं हैं. आइए देखते हैं कि गावस्कर और पठान ने किन-किन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी है.
रोहित के साथ ओपनिंग में जायसवाल, मिडिल ऑर्डर में श्रेयस-राहुल
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इरफान पठान और सुनील गावस्कर ने जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है उसकी कमान दोनों दिग्गजों ने रोहित शर्मा को सौंपी है और उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी के लिए यशस्वी जायसवाल को रखा है. इसके बाद शुभमन गिल को चुना गया. फिर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को जगह दी गई.
तीन ऑल राउंडर और तीन विकेटकीपर
पठान-गावस्कर ने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन विकेटकीपर चुने हैं. संजू सैमसन, केएल राहुल और ऋषभ पंत. तीन विकेटकीपर के अलावा दोनों ने तीन ऑल राउंडर को भी जगह दी. इनमें नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल हैं.
तीन तेज गेंदबाज और सिर्फ एक स्पिनर
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में पठान और गावस्कर ने सिर्फ एक स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी है. वहीं दोनों ने तेज गेंदबाजी के लिए शानदार तिकड़ी का चयन किया है. इनमें दिग्गज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.
इन बड़े खिलाड़ियों को किया बाहर
सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से कई बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी. ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर उन्होंने रवींद्र जडेजा को तरजीह दी. वहीं घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे अर्शदीप सिंह की जगह भी टीम में नहीं बनी. इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए अक्षर पटेल भी गावस्कर और पठान की टीम में नहीं हैं.
चैंपियन स्ट्रॉफी 2025 के लिए पठान-गावस्कर की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क