चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगे KL राहुल? दिग्गज ने बताई बड़ी वजह, ये खिलाड़ी हो… – भारत संपर्क

0
चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगे KL राहुल? दिग्गज ने बताई बड़ी वजह, ये खिलाड़ी हो… – भारत संपर्क

राहुल पर सिद्धू का बयान (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारतीय टीम इस मिशन के लिए दुबई पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसे प्लेइंग इलेवन ने शामिल किया जाए? क्योंकि दोनों ही वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और दोनों के खेल से हर कोई वाकिफ है. दोनों में से कौनसा खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बनेगा ये तो वक्त बाएगा. फिलहाल पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. उन्होंने दुबई की परिस्थितियों के हिसाब से पंत को राहुल से आगे रखा है.
पंत हो सकते हैं टीम इंडया के ‘एक्स फैक्टर’
टीम इंडिया के पास 15 सदस्यीय दल में दो विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं. दोनों में से किसी एक को ही कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर टूर्नामेंट में मौका देते हुए नजर आएंगे. इस मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बात रखते हुए पंत को टीम इंडिया का एक्स फैक्टर बताया है और उन्हें ही प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने की वकालत की है.
ये भी पढ़ें

KL राहुल नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी?
सिद्धू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘यहां पे दुबई में एक बाउंड्री (स्क्वायर) बहुत छोटी और एक बाउंड्री बहुत बड़ी है. यहां पर लेफ्ट एंड राइट हैंड कॉम्बिनेशन की बहुत ज्यादा जरूरत है’. सिद्धू की नजर में दुबई में लेफ हैंड बैट्समैन काफी फायदेमंद साबित होगा. उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा जो एक्स फैक्टर है वो ऋषभ पंत हैं. मैं यहां ऋषभ पंत को खेलते हुए देख रहा हूं. क्योंकि वो एक मैच विनर हैं. उसका केयर फ्री एटीट्यूड है और पकिस्तान के खिलाफ आपको केयर फ्री एटीट्यूड चाहिए. मैं केएल राहुल के खिलाफ नहीं हूं. वो बेहतरीन खिलाडियों में से एक हैं. तकनीकी रूप से भी मजबूत हैं, लेकिन इस तरह की परिस्थितियों में मैं ऋषभ पंत को लूंगा’.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे राहुल
हाल ही में टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज के तीनों मैचों में राहुल को मौका मिला था और पंत बाहर थे. लेकिन तीनों ही मैचों में राहुल खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. आखिरी मैच में जरूर उन्होंने 40 रन बनाए थे. लेकिन इससे पहले के दोनों मैचों में उनके बल्ले से कुल 12 रन निकले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…| Ryan Rickelton Century: रायन रिकल्टन ने जड़ा बेहद खास शतक, चैंपियंस ट्रॉफी … – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 61वें जन्मदिवस पर अपनी माता से लिया…- भारत संपर्क