Champions Trophy: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भड़क गए युवराज के पिता योगराज स… – भारत संपर्क

0
Champions Trophy: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भड़क गए युवराज के पिता योगराज स… – भारत संपर्क

योगराज ने की अभिषेक शर्मा की वकालत. (फोटो- instagram/pti)
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज को नहीं चुना गया है. दोनों टीम इंडिया में चुने जाने के बड़े दावेदार थे लेकिन इन स्टार्स को सेलेक्टर्स ने जगह नहीं दी है. हालांकि युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने एक 24 साल के खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत की है. योगराज सिंह चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को भी भारतीय स्क्वाड में शामिल होना चाहिए था जिन्होंने अब तक अपना वनडे डेब्यू भी नहीं किया है .
योगराज ने की अभिषेक शर्मा की वकालत
योगराज सिंह दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर हैं. योगराज ने भी टीम इंडिया के लिए कुछ मैच खेले हैं लेकिन उनका क्रिकेट करियर बहुत जल्दी सिम्त गया. योगराज अक्सर ही क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करते हुए नजर आते हैं. अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद अभिषेक शर्मा का सपोर्ट किया है.
योगराज ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए अभिषेक को लेकर कहा, ‘यह चीजों को आगे बढ़ाने का सही तरीका है, हमें उन खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए जो बुरे दौर से गुजर रहे हैं. मैं कहूंगा कि अभिषेक शर्मा को भी टीम में होना चाहिए था क्योंकि वह भविष्य में एक बड़ा खिलाड़ी बनने जा रहा है और यह उसके लिए सीखने का एक शानदार मौका है’.
जायसवाल को क्यों मिला मौका?
अभिषेक शर्मा ने कोई वनडे मैच अब तक नहीं खेला है. वनडे में तो युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का भी डेब्यू नहीं हुआ तो फिर उन्हें क्यों चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चुना गया? इसका सीधा सा जवाब है अन्य फॉर्मेट में उनका ताबड़तोड़ प्रदर्शन. साल 2024 में जायसवाल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन और सबसे ज्यादा टस्ट छक्के मारने वाले बैटर रहे. वहीं टी-20 क्रिकेट में भी उन्होंने खुद को साबित किया है. अभिषेक अभी तक सिर्फ टी-20 क्रिकेट ही भारत के लिए खेले हैं. उनके पास जायसवाल की तुलना में इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव भी कम है. हालांकि जायसवाल की भी प्लेइंग इलेवन में जगह बननी मुश्किल है. वे रोहित शर्मा या शुभमन गिल के बैकअप के रूप में ही इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे. क्योंकि जायसवाल भी इन दोनों की तरह ओपनर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ई रिक्शा वाले की बेटी बनी SDM, अफसर बनने पर पापा की गाड़ी में सड़क पर घूमीं… – भारत संपर्क| *त्रि –पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर मंडल की बड़ी बैठक, सैकड़ों…- भारत संपर्क| अब बिलासपुर में उपलब्ध होंगे  बुल के विश्व स्तरीय ट्रैक्टर…- भारत संपर्क| Jio का ये प्लान होने वाला है बंद! लपक लें मौका, मिलेगी 200 दिनों की वैलिडिटी – भारत संपर्क| ‘कस्टडी से आरोपी फरार…’ महिला पुलिसकर्मी ने धीरेंद्र शास्त्री से मांगी मद… – भारत संपर्क