चंदेल को राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच ने बनाया छत्तीसगढ़…- भारत संपर्क
चंदेल को राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच ने बनाया छत्तीसगढ़ प्रदेश चेयरमेन, विपेन्द्र को छत्तीसगढ़ (शहरी) प्रभारी का जिम्मा
कोरबा। विगत दिनों धनबाद में राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ था। जिसमें छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की जिला इकाई के संरक्षक पद्मसिंह चंदेल, कोरबा जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर एवं सचिव जय कुमार नेताम को अखबार वितरक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। महासम्मेलन के बाद राष्ट्रीय अखबार वितरक मंच ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया, जिसमें पद्मसिंह चंदेल को राष्ट्रीय वितरक महामंच द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के चेयरमेन नियुक्त किया गया है, वहीं जिलाध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी (शहरी) का दायित्व दिया गया है। उक्ताशय का नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष रामरक्षा सिंह ने जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य प्रदेश प्रभारियों की भी घोषणा की गई है।
बाक्स
जिला इकाई ने किया सम्मान
बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की कोरबा जिला इकाई के सदस्यों ने पद्मसिंह चंदेल एवं विपेन्द्र कुमार साहू का सम्मान किया। वहीं अखबार वितरक रत्न सम्मान प्राप्त सदस्यों का भी अभिनंदन किया गया। जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि श्री चंदेल और मुझे संघ को मजबूत करने एवं अन्य रचनात्मक कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय वितरक महामंच के अध्यक्ष रामरक्षा सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। हम संरक्षक श्री चंदेल के मार्गदर्शन में महामंच को मजबूती प्रदान करने के लिए टीम के साथ कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव जयकुमार नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, तपेश्वर राठौर, रामा, अनिल गिरी, राय सिंह, राजकुमार पटेल, कृष्ण निर्मलकर, मुरित कश्यप, दिनेश वैष्णव, राघवेंद्र, दिलीप यादव, सुधीश गिरी, रघु, पंकज, शिवम, हर्ष नेतमा, अज्जू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।