पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने किया डीटेन, क्या है मामला? – भारत संपर्क
![पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने किया डीटेन, क्या है मामला? – भारत संपर्क पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने किया डीटेन, क्या है मामला? – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/hardy-sandhu-detained-chandigarh-police-1024x576.jpg?v=1739031968)
पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि वो शहर में जरूरी परमीशन के बिना ही अपना फैशन शो कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. ऐसा होने के बाद फैन्स काफी परेशान हो गए थे. सिंगर की हिरासत वाली घटना के बाद शो करवा रही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर भी सवाल उठने लगे हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…