चंद्र प्रकाश केडिया का निधन, पत्रकार विजय केडिया के छोटे भाई थे- भारत संपर्क


कल 26 जून को सुबह 9 बजे निकाली जाएगी उनकी अंतिम यात्रा
रायगढ़ टॉप न्यूज 25 जून । स्व . ओमप्रकाश केडिया के पुत्र चंद्र प्रकाश केडिया (43 वर्ष) का आज इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। वे अस्वस्थ थे। वे विजय केडिया (पत्रकार), संजय केडिया (कोरबा), अजय केडिया और शरद केडिया के छोटे भाई थे। उनकी अंतिम यात्रा कल 26 जून बुधवार को सुबह 9 बजे केडिया ब्रदर्स, रामनिवास टाकीज रोड़, स्थित निवास स्थान से निकाली जावेगी।