मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्था का आलम- भारत संपर्क
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्था का आलम
कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा कोरबा के जन समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 16 फरवरी से जारी थी। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के तीसरे दिन तक जन समस्याओं पर कोई भी सकारात्मक बातचीत शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया। भूख हड़ताल पर बैठे पवन कुमार वर्मा को डॉक्टर के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पुलिस ने बलपूर्वक आंदोलन स्थल से उठाकर चिकित्सालय महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय कोरबा छत्तीसगढ़ वार्ड क्रमाक 03 में भर्ती कराया गया। जहां पर अव्यवस्था का आलम देखा गया। श्री वर्मा ने बताया कि एक ही टॉयलेट में महिला पुरुष दोनों जाते हैं, और मरीज को भोजन नाश्ता दिया जाता है उस बर्तन को मरीज स्वयं ही टॉयलेट में ले जाकर साफ करता है। सभी मरीजों को पर्याप्त बेडशीट नहीं मिलता एवं डेली बेडशीट चेंज नहीं होता है। पीने का पानी के लिए मरीज के परिजनों को दूर मेन गेट के पास आना पड़ता है। यह भी देखा गया कि जब नर्स शुगर चेक करती है उस समय डिटोल से ऊंगली साफ किए बगैर ही पंच करती हैं।मरीजों के बेड के पास बैठने का टेबल भी नहीं है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एवं शासन प्रशासन से आग्रह किया है कि इन सभी बिंदुओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त करे। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कोरबा की जन समस्याओं को लेकर आने वाले समय में आंदोलन और तेज करेगी।