मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्था का आलम- भारत संपर्क

0

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्था का आलम

कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा कोरबा के जन समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 16 फरवरी से जारी थी। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के तीसरे दिन तक जन समस्याओं पर कोई भी सकारात्मक बातचीत शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया। भूख हड़ताल पर बैठे पवन कुमार वर्मा को डॉक्टर के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पुलिस ने बलपूर्वक आंदोलन स्थल से उठाकर चिकित्सालय महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय कोरबा छत्तीसगढ़ वार्ड क्रमाक 03 में भर्ती कराया गया। जहां पर अव्यवस्था का आलम देखा गया। श्री वर्मा ने बताया कि एक ही टॉयलेट में महिला पुरुष दोनों जाते हैं, और मरीज को भोजन नाश्ता दिया जाता है उस बर्तन को मरीज स्वयं ही टॉयलेट में ले जाकर साफ करता है। सभी मरीजों को पर्याप्त बेडशीट नहीं मिलता एवं डेली बेडशीट चेंज नहीं होता है। पीने का पानी के लिए मरीज के परिजनों को दूर मेन गेट के पास आना पड़ता है। यह भी देखा गया कि जब नर्स शुगर चेक करती है उस समय डिटोल से ऊंगली साफ किए बगैर ही पंच करती हैं।मरीजों के बेड के पास बैठने का टेबल भी नहीं है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एवं शासन प्रशासन से आग्रह किया है कि इन सभी बिंदुओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त करे। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कोरबा की जन समस्याओं को लेकर आने वाले समय में आंदोलन और तेज करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्मार्टफोन में दिखें ये साइन तो हो जाएं सावधान, अकाउंट खाली होने से पहले करें ये… – भारत संपर्क| डिलीवरी एजेंटों से मारपीट और लूटपाट, चार आरोपी पर FIR दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| लगातार 17 हिट देने वाले राजेश खन्ना का ऐसे बर्बाद हुआ था करियर, लाइन से FLOP हुई… – भारत संपर्क| प्राचार्य पदोन्नति से स्टे हटा, अब 15 जुलाई 2025 के पूर्व…- भारत संपर्क