बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजा रहे डीजे संचालक पर कोलाहल…- भारत संपर्क


हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक तरफ बिलासपुर पुलिस कानफोड़ू डीजे सिस्टम के खिलाफ अभियान चला रही है तो ही दूसरी और इस सबसे बेपरवाह डीजे संचालक अभी भी शादी विवाह के दौरान धड़ल्ले से तेज आवाज में सड़क पर डीजे बजाते घूम रहे हैं ।शनिवार को तारबाहर पुलिस को सूचना मिली कि तारबाहर मस्जिद के सामने तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने डीजे संचालक से डीजे बजाने की अनुमति पत्र दिखाने को कहा। डीजे संचालक बंगला यार्ड निवासी सनी मसीह के पास ऐसी कोई अनुमति नहीं थी। इसके बाद तारबाहर पुलिस ने सनी मसीह के 20 छोटा चोंगी, 8 साउंड बॉक्स, दो एमप्लीफायर, एक जनरेटर और पिकअप वाहन को जप्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!