ओवरब्रिज के नीचे अव्यवस्था का आलम- भारत संपर्क

0

ओवरब्रिज के नीचे अव्यवस्था का आलम

कोरबा। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग दर्री रोड से गांधी चौक तक ओवरब्रिज के नीचे अव्यवस्था का आलम है। बीच सडक़ पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग की जा रही है। कुछ कारोबारी ग्राहकों को लुभाने के लिए सामान सडक़ पर सामानों को रखा गया है। जबकि इस मार्ग पर यातायात का काफी दबाव रहता है। रेल फाटक बंद होने पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इस दौरान लेागों को आवाजाही में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी तरह पावर हाउस तिराहे पर बीच सडक़ पर वाहनों की पार्किग व ठेले लगाए जा रहे हैं। इससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित,…- भारत संपर्क| लचर व्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त एमएमयू वेंडर कंपनी के लाभांश रोकने के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- ‘अगर मैं बच…| “चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के तहत मोपका स्कूल में…- भारत संपर्क| किसकी बदौलत सुपरस्टार बन पाए थे जैकी श्रॉफ? इस डायरेक्टर ने बदल दी थी चॉल के… – भारत संपर्क