Charging Adapter: फास्ट चार्जिंग के लिए ये अडेप्टर करेंगे कमाल, कीमत बस इतनी |… – भारत संपर्क

Urbn: अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Urbn ने अपना GaN Nano Bolt GaN वॉल एडॉप्टर लॉन्च कर दिया है. अगर आप चाहें तो इसका 20W, 25W, 33W, 40W और 65W कपैसिटी ऑप्शन वाला चार्जर खरीद सकते हैं. इसे 899 रुपये और 799 रुपये में खरीद सकते हैं.