ChatGPT फ्री में Black & White फोटो में भर देगा रंग, आसान है तरीका – भारत संपर्क

0
ChatGPT फ्री में Black & White फोटो में भर देगा रंग, आसान है तरीका – भारत संपर्क

क्या आपके पास कोई पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट (B&W) फोटो है जिसे आप कलर में देखना चाहते हैं? अब आपको फोटोशॉप या महंगे सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी. OpenAI का ChatGPT अब आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन भी नहीं लेना पड़ेगा. यहां हम आपको बताएंगे कि ChatGPT से आप ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलरफुल कैसे बना सकते हैं और इसमें कौन सा फीचर काम आता है.

ChatGPT का नया इमेज टूल

ChatGPT के पास अब एक नया Image Input और Image Editing फीचर है, जो GPT-4 मॉडल में मिलता है. इसके जरिए आप ChatGPT को कोई भी फोटो दिखा सकते हैं, और वो उसमें बदलाव भी कर सकता है. जैसे कि अगर आप B&W फोटो को कलरफुल बनाने को कहेंगे तो वो आपकी फोटो को कलरफुल बना देगा.

कौन सा फीचर करता है कमाल?

इस फीचर को Image Understanding and Editing कहा जाता है. जब आप कोई ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपलोड करते हैं, ChatGPT उसे समझता है और फिर कलर की जानकारी ऐड कर के उसे नया लुक देता है.

ये भी पढ़ें

ध्यान दें कि ये फीचर फिलहाल सिर्फ ChatGPT Plus यूजर्स को मिलता है. इसके लिए आपको GPT-4 पर लॉगिन करना होगा. लेकिन आने वाले समय में OpenAI इसे सभी के लिए ला सकता है.

कैसे करें B&W फोटो को कलरफुल?

  • इसके लिए सबसे पहले ChatGPT ओपन करें. अगर आप Plus यूजर हैं तो GPT-4 सेलेक्ट करें.
  • ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपलोड करें. आप फोटो ड्रैग करके या अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर के अपलोड भी कर सकते हैं.
  • ChatGPT को एक क्लीयर प्रॉम्प्द दें जिसमें आप लिख सकते हैं कि इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलरफुल बना दो. कपड़ों के रंग नॉर्मल रखो और बैकग्राउंड को भी रंगीन कर दो.
  • कुछ सेकेंड में ChatGPT आपको कलरफुल वर्जन दिखा देगा. आप फोटो को डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.

ChatGPT फोटो को कलरफुल करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है. ये असली कलर्स का अंदाजा लगाता है. ऐसे में हो सकता है कि सभी कलर बिल्कुल असली न हों, लेकिन बहुत नैचुरल लग सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 10th, 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा…| मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| श्री पीतांबरा पीठ सरकंडा में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम…- भारत संपर्क| *माँसाहार बाजार को शहर से शिफ्ट करने पर लगी सहमती की मुहर, नगर पालिका में…- भारत संपर्क| रिश्वत लेने के आरोप में, फरार चल रहे राजस्व निरीक्षक,…- भारत संपर्क