ChatGPT: ठप हुई OpenAI की सर्विस, दुनिया भर के यूजर परेशान – भारत संपर्क
ठप हुई OpenAI की सर्विस.
ChatGPT गुरुवार को कई घंटों के लिए डाउन हो गया. इससे दुनिया भर के लाखों उपयोगकर्ता प्रभावित हुए. OpenAI ने इस आउटेज की जांच शुरू कर दी है. यह समस्या मुख्य रूप से OpenAI की वेबसाइट पर है, जबकि मोबाइल ऐप ठीक काम कर रहा है.ChatGPT भारतीय समय के मुताबिक करीब 5 बजे के आसपास डाउन हुआ. इसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे रिपोर्ट किया है.
OpenAI ने अपने स्टेटस पेज पर बताया है कि वो तकनीकी समस्याओं को हल कर रहे हैं. ओपनएआई ने लिखा है कि हमें अपनी API में समस्या दिख रही है, जिस पर हम काम कर रहे हैं.
क्या है चैटजीपीटी?
चैटजीपीटी एक AI-संचालित चैटबॉट है, जिसे OpenAI ने बनाया है. यह इंसानों-जैसे बात करने, आपके प्रश्नों का उत्तर देने, तस्वीरें और वीडियो बनाने कि लिए डिजाइन किया गया है. चैटजीपीटी एक बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) पर बनाया गया है, जिसे जीपीटी (जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) कहा जाता है. चैटजीपीटी के फायदे…
- चैटजीटीपीटी मुख्य रूप से टेक्स्ट बेस्ड सवालों के जवाब देता है. यूजर्स की जरूरतों के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट पर इंफॉर्मेशन देता है. ये काम डेटा और मशीन लर्निंग की मदद से करता है. चैटजीटीपीटी 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था. इस ओपनएआई ने बनाया है.
- चैटजीटीपीटी का उपयोग काफी आसान है. यूजर बस चैटजीपीटी की वेबसाइट पर जाकर अपने सवाल टाइप करते हैं. पलक झपकते ही चैटजीटीपीटी जवाब दे देता है. अगर यूजर को जवाब संतोषजनक नहीं लगता है तो वो अपने सवाल को संशोधित करके फिर से पूछ सकता है.
- चैटजीटीपीटी के कई फायदे हैं. जैसे, यह शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी, खेल जैसे सब्जेक्ट पर आसानी से जानकारी दे देता है. इससे समय की बचत होती है. यूजर को सवालों का जल्दी और सटीक जवाब मिल जाता है.