ChatGPT ने The Marvels की हीरोइन स्कारलेट जॉनसन के साथ ये क्या किया? सैम अल्टमैन… – भारत संपर्क

0
ChatGPT ने The Marvels की हीरोइन स्कारलेट जॉनसन के साथ ये क्या किया? सैम अल्टमैन… – भारत संपर्क
ChatGPT ने The Marvels की हीरोइन स्कारलेट जॉनसन के साथ ये क्या किया? सैम अल्टमैन के छूटे पसीने!

ChatGPT और स्कारलेट जॉनसन के बीच कंट्रोवर्सी.

ChatGPT दुनिया के सबसे पॉपुलर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफार्म में से एक है. लेकिन इस बार ये AI मॉडल किसी और वजह से चर्चा में है. मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जॉनसन ने OpenAI पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जॉनसन का कहना है कि एआई कंपनी ने बिना अनुमति के चैटजीपीटी में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि नौ महीने पहले कंपनी ने चैटजीपीटी के नए मॉडल GPT-4o की आवाज बनने के लिए उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

स्कारलेट जॉनसन उस वक्त हैरान रह गईं जब उन्हें पता चला कि चैटजीपीटी में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्टेटमेंट में जॉनसन ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों से इनकार किया था. बयान के अनुसार, जॉनसन ने कहा, “जब मैंने आवाज सुनी तो “हैरान” और “गुस्सा” हो गई, आवाज मेरे जैसी ही लग रही थी, मेरे करीबी दोस्त और मीडिया आउटलेट फर्क नहीं बता सके.”

ये भी पढ़ें

स्कारलेट जॉनसन ने CEO सैम अल्टमैन पर लगाया आरोप

चैटजीपीटी में Sky नामक चैटबॉट के लिए जॉनसन जैसी आवाज का इस्तेमाल किया गया है. द मार्वल्स मूवी सीरीज की हीरोइन ने ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन पर आरोप लगाया कि सैम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ‘her’ लिखकर पोस्ट किया.

Her जॉनसन एक फिल्म है जिसमें उन्होंने AI वर्चुअल असिस्टेंट सामंथा का रोल निभाया था. जॉनसन के मुताबिक, सैम की पोस्ट साबित करती है कि उनके जैसी आवाज का इस्तेमाल जानबूझकर किया गया.

OpenAI ने किया आरोप से इनकार

इस कंट्रोवर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर भी तल्खी देखी जा रही है. हालांकि, ओपनएआई ने स्कॉरलेट जॉनसन के आरोपों का खंडन किया है. कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि Sky चैटबॉट के लिए जॉनसन के जैसी आवाज का इस्तेमाल नहीं किया गया है. कंपनी के मुताबिक, यह आवाज किसी दूसरे वॉइस एक्टर की है, जिसे कंपनी ने हायर किया था.

OpenAI ने बंद किया वॉइस का इस्तेमाल

फिलहाल, ओपनएआई ने चैटजीपीटी में उस आवाज का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है, जिसे स्कॉरलेट जॉनसन ने अपने जैसी बताई है. ओपनएआई ने कहा कि किसी की वॉइस इस्तेमाल करने के लिए हम इंडस्ट्री के दिग्गज कास्टिंग और डायरेक्टिंग प्रोफेशनल्स के साथ काम करते हैं. 400 से ज्यादा लोगों की आवाज में से कंपनी ने 5 वॉइस को चुना था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सैयारा’ में मोहित सूरी के ‘लाल’ शाद रंधावा का होना न होना बराबर, रोल निभाने में… – भारत संपर्क| चीन में पाक आर्मी चीफ की बेइज्जती! उप-राष्ट्रपति से मुलाकात के बीच किसनी उतरवाई टोपी? – भारत संपर्क| अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, सांसद सतीश गौतम का था करीबी; … – भारत संपर्क| इस घर में सांपों का बसेरा, 3 दिन में निकले 60 कोबरा; स्नेक कैचर कर रहे…| ग्रामीण इलाकों को मिलेगा आपातकालीन स्वास्थ्य लाभ — भारत संपर्क