WhatsApp में चैटिंग होगी और भी मजेदार, गर्लफ्रेंड बनाना होगा आसान – भारत संपर्क

0
WhatsApp में चैटिंग होगी और भी मजेदार, गर्लफ्रेंड बनाना होगा आसान – भारत संपर्क

वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए अपडेट पर काम करता रहता है. नए फीचर्स लाकर यूजर्स के लिए वॉट्सऐप यूज करने का एक्सपीरियंस बेहतरीन करता है. एंड्रॉयड यूजर्स को चैटिंग के दैरान स्टिकर्स शेयरिंग में अब पहले से ज्यादा मजा आने वाला है. गर्लफ्रेंड ही नहीं दोस्तों को भी गजब के स्टिकर्स शेयर कर सकते हैं. जल्द ही आप अपने स्टिकर्स को कस्टमाइज कर सकेंगे. स्टिकर फीचर के जरिए आप अपने दिल की बात अलग अंदाज में पेश कर पाते हैं लेकिन अब उसे और भी अच्छे से बयान कर पाएंगे. यहां इस एडवांस अपकमिंग फीचर के बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.

वॉट्सऐप का नया स्टीकर फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये नया फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.24.25.2 में दिखा है. नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है, इस फीचर का फायदा केवल सलेक्टेड एंड्रॉइड यूजर्स ही उठा सकते हैं. संभावना है कि इस फीचर को जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा.

इस स्टिकर फीचर में नया क्या है

  • अब यूजर्स अपना खुद का स्टीकर पैक बना सकेंगे और उन्हें शेयर भी कर सकेंगे. इसके अलावा आप एक बार में पूरा स्टीकर पैक अपने कॉन्टैक्ट्स को शेयर कर पाएंगे इसके लिए आपको अलग-अलग स्टिकर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • वॉट्सऐप पर क्रिएट किए गए स्टिकर पैक का लिंक भी बना सकेंगे और दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे, आपका फ्रेंड इन्हें डायरेक्ट डाउनलोड भी कर सकेगा.
  • थर्ड-पार्टी स्टीकर्स के साथ कोई परेशानी नहीं आएगी, आप इनका भी लिंक बनाकर या बल्क में पूरा पैक शेयर कर पाएंगे.
  • आपको इसमें मैनेजमेंट ऑप्शन भी मिलेगा, आप जिन स्टिकर पैक को अपनी लाइब्रेरी में रखना चाहते हैं रख सकते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं लगती उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं. इस फीचर को टेस्टिंग फेज पूरा होते ही आने वाले महीनों में शुरू किया जा सकता है.

एक और अपकमिंग फीचर

वॉट्सऐप पर नया टाइपिंग इंडिकेटर भी देखने को मिल सकता है. नया टाइपिंग इंडिकेटर iPhone के iMessage ऐप की तरह लगेगा, इसमें आपको टॉप पर टाइपिंग वर्ड की जगह थ्री डॉट्स का एनिमेटेड चैट बबल शो होगा. ये ऊपर की बजाय चैट स्क्रीन के नीचे शो होगा. इस फीचर को भी जल्दी शुरू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क