Cheapest Flight: रेल टिकट के दाम में हवाई सफर! सिर्फ 1299 में फ्लाइट बुक करने का… – भारत संपर्क

0
Cheapest Flight: रेल टिकट के दाम में हवाई सफर! सिर्फ 1299 में फ्लाइट बुक करने का… – भारत संपर्क
Cheapest Flight: रेल टिकट के दाम में हवाई सफर! सिर्फ 1299 में फ्लाइट बुक करने का मौका

Flipkart से बुक करें सस्ती फ्लाइट.Image Credit source: Unsplash

Cheapest Flight Booking Flipkart: भारत जैसे देश में हवाई सफर करना हर किसी का ख्वाब होता है. कोई इसे पूरा कर चुका तो कोई आस लगाए बैठा है कि एक ना एक दिन उसे आसमान का सफर करने का मौका मिलेगा. अब आपका ये सपना पूरा हो सकता है क्योंकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बेहद सस्ते दाम में फ्लाइट बुक करने की सुविधा दे रहा है. आप चाहे घरेलू हवाई सफर करें या इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट बुक करें, फ्लिपकार्ट आपको डिस्काउंट ऑफर्स की सौगात देगा. मात्र 1,299 रुपये के शुरुआती दाम में आप फ्लाइट बुक कर सकते हैं.

फ्लिपकार्ट फ्लाइट्स ऑफर्स के तहत आपको अलग-अलग एयरलाइंस की फ्लाइट्स पर बचत करने का मौका मिलेगा. रेल टिकट खरीदने में जितना पैसा खर्च होगा करीब उतनी रकम में आप प्लेन का सफर कर पाएंगे. फ्लिपकार्ट के फ्लाइट के ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपको प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा. इन्हें अप्लाई करने के बाद सस्ती फ्लाइट मिलेगी.

1,299 रुपये में हवाई उड़ान

भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य या एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए लोग रेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. फ्लिपकार्ट पर 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट बुक किया जा सकता है. उदाहरण के लिए दिल्ली से मुंबई के बीच राजधानी एक्सप्रेस का टिकट 3,000 रुपये से ज्यादा है. वहीं, फ्लिपकार्ट आपको डोमेस्टिक फ्लाइट पर ही 3,000 रुपये तक की छूट दे रहा है.

ये भी पढ़ें

Flipkart Flights Offers

फ्लिपकार्ट पर फ्लाइट ऑफर्स. (Credit: Flipkart)

ऐसे मिलेगा सस्ता फ्लाइट टिकट

अगर आप भारत के ही अंदर हवाई सफर करना चाहते हैं तो ये बढ़िया मौका है. स्पाइसजेट की फ्लाइट के लिए 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट बुक किया जा सकता है. इसके लिए आपको फ्लाइट बुक करते समय FLYFK कोड अप्लाई करना होगा. इंडिगो की फ्लाइट 1,499 रुपये के स्टार्टिंग प्राइस पर बुक की जा सकती है. इसके लिए भी FLYFK कोड का इस्तेमाल करना होगा.

4,999 रुपये इंटरनेशनल फ्लाइट

1,299 रुपये में डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करने के लिए FKDOM कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी इंटरनेशल फ्लाइट्स पर भी अच्छे ऑफर्स दे रही है. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर 4,999 रुपये के शुरुआती दाम में इंटरनेशनल फ्लाइट बुक हो जाएगी. टिकट बुक करते समय FLYFK कोड अप्लाई करना जरूरी है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 1.5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शर्म आनी चाहिए…ऑपरेशन सिंदूर पर आग बबूला हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान,… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़……जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्टर से छुपाई…- भारत संपर्क| WBCHSE West Bengal HS 12th Result 2025 Live: वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे…| हेल्थ ऑफिसर के सूने घर में चोरी, विदेशी मुद्रा और नकदी पर…- भारत संपर्क| AC Height: बेस्ट कूलिंग के लिए कितनी हाइट पर लगाना चाहिए AC, क्या कहती है… – भारत संपर्क