पार्सल वापसी के चक्कर में 94 हजार की ठगी- भारत संपर्क

0

पार्सल वापसी के चक्कर में 94 हजार की ठगी

कोरबा। ऑनलाईन शॉपिंग में खराब सामान आने पर उसकी वापसी के चक्कर में ठगी हो गई। ठगी करने के संबंध में शिकायत हुईं है। राजेंद्र साहू पिता मूलचंद साहू 39 वर्ष कुचेना मोड़ इमलीछापर थाना कुसमुण्डा का निवासी है। उसकी पत्नी सुलोचना साहू के द्वारा माय शर्ट शॉप से एक सूट कपड़ा ऑर्डर किया गया था। ऑर्डर करने के पश्चात उक्त सामान घर में आया तब पत्नि ने देखा कि जो कपड़ा शूट आया है, वह खराब है और पुराना है। तब सुलोचना ने सामान को वापिस करने हेतु उक्त एप के कस्टमर केयर नंबर 814797747 एवं 9302734721 पर कॉल किया। फोन उठाने वाले के द्वारा बोला गया कि आप अपना फोन पे चालू कीजिए और अपने फोन पे पर रजिस्टर्ड मोबाईल के शुरू के पांच अंक डालिये, तब सुलोचना ने विश्वास करके शुरू के पांच नंबरों को डाल दिया। इसके पश्चात खाते से 93 हजार 990 रूपये कट गया। पीड़ित ने ठगी गई रकम को वापस दिलाने पुलिस से आग्रह कर आवेदन सौंपा है। कुसमुंडा पुलिस ने उक्त मोबाइल नम्बरों के धारक के विरुद्ध धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री ने की घोषणा – भारत संपर्क न्यूज़ …| इधर ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार, उधर नए मिशन को तैयार Sunny Deol, लोग बोले- खींच दो… – भारत संपर्क| *रेडक्रॉस की भूमिका अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें – श्री…- भारत संपर्क