Cheteshwar Pujara Birthday: चेतेश्वर पुजारा ने कैसे अश्विन को उनकी मां से म… – भारत संपर्क
चेतेश्वर पुजारा 25 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. (Photo: PTI)
चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए मैदान पर कई बड़े कारनामे किए हैं, जिन्हें आज भी याद किए जाते हैं. वो आज यानि 25 जनवरी को 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर हम आपको मैदान के बाहर उनके एक ऐसे कारनामे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. दरअसल, उन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को उनकी मां की तबीयत खराब होने पर उनसे मिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अश्विन ने बाद में खुद इसका खुलासा किया था और उनकी खूब तारीफ की थी.
पुजारा ने कैसे की थी मदद?
ये बात है भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट की. दरअसल, साल 2024 में हुए इस मैच के बीच में ही अश्विन की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. वो सिर में दर्द के बाद अचानक बेहोश हो गई थीं. इसी दिन अश्विन ने 500 विकेट लेने का कारनामा भी किया था और काफी खुश थे. चारों तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही थीं. तभी उन्हें अपनी मां की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली. अश्विन की पत्नी ने जैसे ही उनके बेहोश होने के बारे में बताया, उनकी खुशी गम में बदल गई. वो रोने लगे और खुद को कमरे में बंद कर लिया.
अश्विन इतने दुखी थे कि अपनी पत्नी के कॉल का भी जवाब नहीं दे रहे थे. इसके बाद उनकी पत्नी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को फोन किया. वो तुरंत अश्विन के कमरे में आए और उन्हें घर जाने के लिए कहा. लेकिन ट्रांसपोर्ट को लेकर समस्या हो गई. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने अश्विन की मदद की. उन्होंने तुरंत राजकोट से चेन्नई के लिए एक चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया. पुजारा की वजह से वो ना सिर्फ अपनी मां से मिल पाए, बल्कि स्थिति ठीक होने पर वापस आकर मैच में गेंदबाजी भी की. बता दें पुजारा इस मैच का हिस्सा नहीं थे.
2023 से बाहर पुजारा
पुजारा करीब 1.5 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए पिछला मुकाबला जून 2023 में खेला था और अब उनका करियर खत्म माना जा रहा है. हालांकि, वो अभी रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं और कमबैक की कोशिश कर रहे हैं. बता दें उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 51 रन बना सके. लेकिन टेस्ट में उनका करियर शानदार है. भारतीय टीम के लिए पुजारा ने 103 मुकाबले खेले और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 35 अर्धशतक और 19 शतक भी लगाए.