छतरपुर बवाल का मुख्य आरोपी शहजाद अली अरेस्ट, थाने पर उपद्रव के बाद था फरार … – भारत संपर्क

0
छतरपुर बवाल का मुख्य आरोपी शहजाद अली अरेस्ट, थाने पर उपद्रव के बाद था फरार … – भारत संपर्क

छतरपुर पथराव का मुख्य आऱोपी हाजी शहजाद अली
मध्य प्रदेश के छतरपुर में कोटवाली पर पथवार और हिंसा के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इससे पहले शहजाद के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था. 21 अगस्त को शहर के कोतवाली परिसर में उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं. साथ ही सरकारी संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया था.
पुलिस ने अब तक इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपियों की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस से भी साझा किया गया है. हाजी शहजाद अली पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने अब तक 15 से ज्यादा आरोपियों के हथियारों के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए हैं.
शहजाद के घर को बुलडोजर से किया गया था ध्वस्त
इससे पहले प्रशासन की टीम ने शहजाद के आलीशान घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था. हालांकि, घटना के बाद शहजाद ने एक वीडियो के जरिए खुद को निर्दोष बताया था. उसके मुताबिक, उसे फंसाया जा रहा है. सीएम मोहन यादव से घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी.
पुलिस ने शहजाद के भाई को फैयाज अली को भी किया है अरेस्ट
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.घटना के मुख्य आरोपी शहजाद के भाई फैयाज अली को पुलिस ने पहले अरेस्ट कर लिया था. फैयाज पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं. साल 1998 में लोकसभा चुनाव के दौरान उमा भारती पर जानलेवा हमला हुआ था, इसमें फैयाज भी आरोपी है.
क्या है मामला?
नासिक स्थित आध्यात्मिक गुरु रामगिरी महाराज की ओर से इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ छतरपुर में 21 अगस्त को मुस्लिम समाज के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान हिंसा भड़क गई थी. फिर उपद्रवियों ने कोतवाली थाने पर पथराव कर दिया. पुलिस को भी निशाना बनाया. वाहनों में तोड़-फोड़ की. विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद 22 अगस्त को मुख्य आरोपी शहजाद अली के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों का कहना था कि यह बिल्डिंग अवैध थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क