छतौना डोलोमाइट खदान में युवक की नग्न लाश, सिर कुचलकर हत्या –…- भारत संपर्क



बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइंस इलाके में गुरुवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। छतौना डोलोमाइट खदान में एक युवक की नग्न लाश खून से लथपथ हालत में मिली। मृतक का सिर बुरी तरह पत्थरों से कुचल दिया गया था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
घटना की जानकारी सबसे पहले खदान में काम कर रहे मजदूरों को हुई। मजदूरों ने तुरंत खदान प्रभारी रमेश कुमार चौबे को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा।

घटनास्थल से मिले अहम सुराग
टीआई उत्तम साहू ने बताया कि मृतक का रंग गेहुंआ है। उसके पास से शराब की खाली बोतलें, पौव्वा और कुछ खाने-पीने का सामान बरामद किया गया है। शव के पास एक बोरी में मृतक के कपड़े और सिर के नीचे पड़ी एक शर्ट भी मिली है। इन वस्तुओं के आधार पर पुलिस को आशंका है कि हत्या शराब पार्टी के दौरान हुई होगी।
दो एंगल से चल रही जांच
पुलिस फिलहाल दो संभावनाओं पर काम कर रही है –
- रंजिश का मामला – मृतक को जानबूझकर किसी ने बुलाया, शराब पिलाई और फिर सुनसान खदान क्षेत्र में लाकर पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
- आपसी विवाद का मामला – शराब पार्टी के दौरान किसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में हत्या कर दी गई।
सीआईएसएफ की चौकसी और सीसीटीवी के बावजूद वारदात
हिर्री माइंस क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ का कैंप मौजूद है। वहां पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
पहचान में हो रही देरी
मृतक पूरी तरह नग्न अवस्था में मिला और उसका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच कर रही है और आसपास के गांवों में भी पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने की अपील
चकरभाठा पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के गुम होने की जानकारी है या मृतक की पहचान कर सकते हैं तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
इस वारदात ने माइंस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों तक पहुंचने के लिए सभी संभावित सुराग जुटा रही है।
Post Views: 3