Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti : क्या आज बैंक बंद हैं?…- भारत संपर्क

0
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti : क्या आज बैंक बंद हैं?…- भारत संपर्क

आरबीआई हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार फरवरी के महीने में 11 बैंक हॉलिडे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सोमवार यानी आज के दिन भी बैंकों का अवकाश है. जी हां, इस बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है. वास्तव में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मद्देनजर पूरे महाराष्ट्र में बैंक बंद हैं. अन्य सभी राज्यों में बैंक सोमवार को सामान्य दिनों की तरह काम कर रहे हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, जिसे शिव जयंती भी कहा जाता है, पूरे महाराष्ट्र में मनाई जाती है और यह सरकारी अवकाश है. यह त्यौहार हर साल 19 फरवरी को मनाया जाता है.

खास बात तो ये है कि इस महीने में 19 फरवरी समेत तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र में बैंक जहां सोमवार को बंद रहेंगे. वहीं 20 फरवरी और 26 फरवरी को देश के नाॅर्थ ईस्ट राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक हॉलिडेज को तीन कैटेगिरी में डिवाइड किया है. जिसमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट, और बैंक क्लोजिंग अकाउंट के तहत हॉलिडे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

मार्च में भी रहने वाला है अवकाश

मार्च के महीने में भी 13 दिन अवकाश रहने वाला है. खास कर होली के दौरान लांग वीकेंड रहने वाला है. 23 मार्च को चौथे शनिवार के दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे. उसके बाद 24 मार्च रविवार है. साेमवार को रंग वाली होली के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. उससे पहले 8 मार्च को महाशिवरात्रि का भी त्योहार रहेगा. इस दिन भी बैंकों का अवकाश रहेगा. मार्च के महीने में 13 अवकाश में से 6 अवकाश रविवार और शनिवार के हैं. और 25 मार्च (सोमवार) को होली के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. चूंकि होली महीने के चौथे शनिवार के बाद सोमवार और रविवार को है, इसलिए बैंक उस सप्ताह लगातार तीन दिन बंद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क| रणवीर सिंह की एक और बड़ी फिल्म अटकी! साउथ के इस बड़े डायरेक्टर ने क्यों खींच लिए… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur;- असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की डील, जशपुर में युवक…- भारत संपर्क| किसी और से बात करती थी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड को हो गया कैरेक्टर पर शक… ब्… – भारत संपर्क| रूबी अग्रवाल आकास्मिक निधन…कल रायपुर में होगा अंतिम संस्कार- भारत संपर्क