बिलासपुर में छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने धूमधाम से मनाई नेताजी…- भारत संपर्क
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने हर वर्ष की तरह इस बार भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने नेताजी के संघर्ष, साहस और देशभक्ति को याद करते हुए उनके योगदान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम का आयोजन समाज के तोरवा स्थित बंग भवन में किया गया, जहां समाज के प्रमुख सदस्य, बच्चों और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई, जिसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने नेताजी की आज़ादी के लिए दी गई बलिदान और उनके अदम्य साहस पर प्रकाश डाला।
समाज के अध्यक्ष ने कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अद्वितीय भूमिका निभाई। उनके सिद्धांत और संघर्ष हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। आज हम उनके योगदान को नमन करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।”
इस अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने नेताजी के जीवन पर आधारित गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का समापन नेताजी के प्रिय उद्धरण के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।”
समाज के इस आयोजन ने नेताजी की जयंती को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक तरीके से मनाया।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक आर् एन नाथ, पीके घोष, सुब्रत चट्टोपाध्याय, समाज के प्रदेश अध्यक्ष पल्लव धर , ए के कुंडू, महिला अध्यक्ष पूर्ति धर, महिला महासचिव कल्पना दे, उपाध्यक्ष अचिंत कुमार बोस , महासचिव नारायण चंद्र दे, विश्वजीत पात्र, रामखेलावन ध्रुव, संजय चटर्जी, गजेंद्र निर्मलकर, सीनू, अनामिका चक्रवर्ती, प्रणति बारिक, तशिला कुजूर, सोम हालदार, शिवकुमारी ध्रुव, रूपाली चक्रवर्ती, भाग्यलक्ष्मी, देवसेना, गोकुल, मनीष शाह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज की ओर आर एन नाथ ने सारगर्भित उद्बोधन किया। ए के कुंडू ने बहुत अच्छा कविता पढ़। अचिंत कुमार बोस ने गीत की प्रस्तुति दी।
Post Views: 7