छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने हर्षोल्लास से मनाया सावन उत्सव- भारत संपर्क


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक धरोहर के साथ सावन उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी प्रतिभागियों के गुलाब फूल से स्वागत कर की गई, जिससे उत्सव का माहौल और भी आत्मीय हो गया।
इस विशेष अवसर पर महिलाओं ने सावन और अन्य थीमों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं और रील्स बनाई। साथ ही रैंप वॉक का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में भाग लेकर खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के लिए स्वादिष्ट दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई।

खेल प्रतियोगिताओं में भी रहा उत्साह का माहौल:
महिलाओं की खेल प्रतियोगिता में पूर्ति धर ने पहला स्थान प्राप्त किया, चुमकी चटर्जी ने दूसरा और ममता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में संजय चटर्जी पहले, अचिंत कुमार बोस दूसरे और पल्लव धर तीसरे स्थान पर रहे। एक विशेष ‘ सांत्वना पुरस्कार’ श्रद्धा सोनी को प्रदान किया गया। सभी महिलाओं को आयोजकों द्वारा गिफ्ट भी भेंट किए गए।
कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ महिला विंग की अध्यक्ष कल्पना डे और महासचिव चुमकी चटर्जी के नेतृत्व में हुआ। आयोजन में प्रोनोति बारिक, अरुंधति मुखर्जी, अनामिका चक्रवर्ती, राखी गुहा, सीमा बोस, झरना मजूमदार, मनीषा साहू, सोमा हालदार, शिवकुमारी, भाग्यलक्ष्मी, ममता सिंह, रंजन सोनी, वचन, देवसेना समेत अनेक महिलाएं शामिल रहीं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष पल्लव धर, महासचिव संगठन पार्थो चक्रवर्ती, प्रदेश सलाहकार अचिंत कुमार बोस, बिलासपुर महासचिव एनसी दे, उज्ज्वल अधिकारी, संजय चटर्जी, पीके घोष, राम खिलावन, नितेश साहू, अरविंद सोनी एवं गोकुल अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह में सभी ने सावन की मस्ती और सांस्कृतिक विरासत को आत्मसात करते हुए एकजुटता और उमंग का सुंदर संदेश दिया।
Post Views: 9