छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने महापौर पूजा विधानी से की सौजन्य…- भारत संपर्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर पूजा विधानी से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे और महापौर से सकारात्मक चर्चा की।

इस अवसर पर पूजा विधानी एवं अशोक विधानी ने समाज के सभी सदस्यों से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। बैठक में समाज के प्रदेश अध्यक्ष पल्लव धर, प्रदेश संरक्षक आर. एन., प्रदेश महासचिव पार्थ चक्रवर्ती सहित पूर्ति धार, कल्पना दे, चूंमकी चटर्जी, प्याली घटक, अनामिका चक्रवर्ती, सोम हालदार, मनीष शाह, नारायण चंद्र दे, अचिंत्य कुमार बोस, अशोक कुमार कुंडू, विजय कुमार दास, अशोक कुमार शर्मा, अचिंत कुमार घटक आदि उपस्थित रहे।
इस सौजन्य मुलाकात में समाज के विकास व नगर निगम के सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई। बंगाली समाज ने महापौर से समाजहित में सकारात्मक पहल की उम्मीद जताई।
Post Views: 6