छत्तीसगढ़ बंगाली समाज कल रविवार को मनाएगा पहले पैसा…- भारत संपर्क

0
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज कल रविवार को मनाएगा पहले पैसा…- भारत संपर्क

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा कल बंगाली नव वर्ष का कार्यक्रम धूमधाम के साथ गाना संगीत एवं डांस नृत्य के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अमर अग्रवाल  विधायक बिलासपुर उपस्थित होंगे।
समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर ने बताया शाम 6:00 बजे बंगाली भवन तोरवा में दीपक प्रज्वलित कर समाज के अध्यक्ष आर्य नाथ एवं पदाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। ततपश्चात डांस एवं नृत्य का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में 11 अलग-अलग मोहल्ले से प्रतिभागी डांस में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से करेंगे। आयोजन में समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर, पार्थ चक्रवर्ती, जिला अध्यक्ष डॉ अनूप विश्वास डॉक्टर एसके मजूमदार, नारायण दे निहार रंजन मलिक पिंटू भट्टाचार्य सुब्रत मित्र, सपन सरकार, अभिजीत मजूमदार महिला विंग के अध्यक्ष पूर्ति धर महासचिव कल्पना दे, प्रोनोती बारिक, अरुंधति मुखर्जी, बनलाता विश्वास, अनामिका चक्रवर्ती, उमा श्याम जीत , भाग्यलक्ष्मी , रीना गोस्वामी सहित समाज के पदाधिकारी बड़ी जोर शोर से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेल पॉलिश से गहने तक पर रोक… लखनऊ के KGMU में पहली बार बना ड्यूटी मैनुअल – भारत संपर्क| बिहार: वैशाली में RJD नेता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद गुस्से में…| Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क| Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क