Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Topper: 10वीं में इशिका और 12वीं में…

0
Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Topper: 10वीं में इशिका और 12वीं में…
Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Topper: 10वीं में इशिका और 12वीं में अखिल सेन ने किया टाॅप, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं-12वीं टाॅपर्स लिस्ट जारी कर दी है.
Image Credit source: freepik

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 10वीं में कुल 76.53% और 12वीं में 81.87 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में इस बार इशिका और नमन संयुक्त रूप से राज्य भर में टाॅप किया है. दोनों ने 99.17 फीसदी नंबर प्राप्त किया है. वहीं 12वीं में अखिल सेन ने 500 में से 491 (98.20%) अंक हासिल कर टाॅप किया है. 10वीं बोर्ड एग्जाम में शामिल छात्र CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in और यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Download Link

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 12वीं परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थीं और 10वीं एग्जाम का आयोजन 3 मार्च से 24 मार्च के बीच किया गया था. कुल 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं जो छात्र इस बार एक या दो विषयों में फेल हुए हैं. उन्हें पूरक परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.

Chhattisgarh Board 10th Result 2025 Topper List: 10वीं टाॅपर्स लिस्ट

  1. इशिका और नमन – 500 में से 491 (98.20%)
  2. लिव्यांश देवगन – 600/594 (99.00%)
  3. रिया, हेमलता, तिपेश यादव – 600/593 (98.83%)
  4. अविनाश शाहू, जयेंद्र, प्रवीन प्रजापति, जीवन – 600/592 (98.67%) प्रतिशत
  5. कालिंदी पटेल, मेघा चंद्र, युवराज, जतिन कुमार-600/591(98.50%)

Chhattisgarh Board 12th Result 2025 Topper List: 12वीं टाॅपर्स लिस्ट

  1. अखिल सेन- 500/491 (98.20%)
  2. श्रुति मंगतानी- 500/487 (97.40%)
  3. वैशाली शाहू- 500/486 (97.20%)
  4. हिमेश कुमार, लिभी- 500/485 (97.00%)
  5. निशा इक्का- 500/484 (96.80%)

CG Board 10th,12th Result 2025: कितने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा?

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस बार कुल 2,38,626 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 1,94,906 पास हुए है और रिजल्ट कुल 81.87% रहा. वहीं इस वर्ष लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. कुल 1,01,184 लड़के परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनका रिजल्ट 78.07% रहा. वहीं कुल 1,37,442 लड़कियों ने इंटर की परीक्षा दी थी, जिनका रिजल्ट 84.76% दर्ज किया गया.

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट 80.70% और लड़कों का 71.39% रहा. इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 3,23,094 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 2,45,913 पास हुए और हाईस्कूल का कुल रिजल्ट 76.53% रहा. पिछले साल बोर्ड ने 9 मई को हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित किया था. 12वीं में 79.96 प्रतिशत और 10वीं में कुल 75.64 फीसद स्टूडेंट्स सफल हुए थे.

ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां रोल नंबर से करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म