छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने समाजसेवी चंचल सलूजा को…- भारत संपर्क


छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउण्डेशन ने चंचल सलूजा को बिलासपुर जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। इस अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
फाउण्डेशन का कहना है कि उन्हें चंचल सलूजा पर पूरा विश्वास है कि वे पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ फाउण्डेशन के उद्देश्यों का पालन करेंगे और जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। साथ ही, वे फाउण्डेशन के विस्तार में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे एवं सभी नियमों का पालन करेंगे।
इस नियुक्ति की अनुसंसा जिला अध्यक्ष अजय कश्यप एवं ममता सोनी (w) द्वारा की गई है।
आदेशानुसार यह नियुक्ति संरक्षक ए.एस.पी. सुरेशा चौबे मेम (w), प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह , प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह (w), प्रदेश उपाध्यक्ष नम्रता शर्मा (w), एवं महासचिव सुशील मलिक की स्वीकृति से की गई है।
फाउण्डेशन की ओर से प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी समीर अली एवं मीडिया प्रभारी अनामिका बारा (w) ने चंचल सलूजा जी का सम्मानपूर्वक स्वागत किया है।
यह नियुक्ति संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है और सभी को उम्मीद है कि चंचल सलूजा अपने कार्यों से संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे। चंचल सलूजा बिलासपुर के जाने-माने समाजसेवी है जो निरंतर सक्रियता के साथ अलग-अलग क्षेत्रो में कार्य कर रहे हैं।

Post Views: 10