आंदोलन की तैयारी में जुटा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन,…- भारत संपर्क

0

आंदोलन की तैयारी में जुटा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

कोरबा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 22 अगस्त को प्रस्तावित राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी को लेकर कर्मचारी भवन अंधरीकछार में एक आपात बैठक की गई। फेडरेशन जिला संयोजक केआर डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, एसएन शिव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। आगामी दो अगस्त को शिक्षक सदन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में फेडरेशन के प्रांतीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में जिले के समस्त कर्मचारी-अधिकारियों व सभी संबद्ध संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। फेडरेशन के अनुसार प्रदेशभर के शासकीय सेवकों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में 16 जुलाई को सांकेतिक धरना व रैली निकालकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। प्रमुख मांगों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा,महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स का भुगतान, 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान तथा कर्मचारियों व पेंशनरों के हित में केंद्र की राष्ट्रीय योजनाओं के समान प्रावधान शामिल हैं। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा सहित फेडरेशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 20 अगस्त तक सरकार द्वारा मांगों का समाधान नहीं किया गया तो 22 अगस्त को समस्त कर्मचारी-अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। आगामी आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिए हर जिले में प्रांतीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क| इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क| सड़कों पर धान रोपाई करने वाले कांग्रेसियों पर विधायक सुशांत…- भारत संपर्क